ग्रीन वैली स्कूल में वार्षिक उत्सव “उड़ान” का आयोजन संपन्न…”बच्चे हैं इन्हें उड़ने दीजिए ,सारा आसमान छूने दीजिये”…
December 23, 2022महासमुंद 23 दिसंबर 2022/ ग्रीन वैली स्कूल में कल गुरुवार को वार्षिक उत्सव “उड़ान” का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों के प्रयास को पालको एवं अतिथियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार, राजा असिस्टेंट प्रोफेसर, एम.वी.पी.जी कॉलेज, महासमुंद व अध्यक्षता श्री धर्मचंद जी श्री श्री माल चेयरमैन ग्रीन वैली स्कूल के द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
इसके पश्चात ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों ने देवा श्री गणेशा ,कृष्ण-सुदामा नाटक,पापा की परी एवं भूमरो जैसे नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। स्वागत गीत स्कूल की शिक्षिका श्रीमती भूमिका साहू के द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि चेयरमैन व डायरेक्टर का पुष्प गुछ से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती पदमा बनर्जी द्वारा एनुअल रिपोर्ट में स्कूल के विभिन्न आयोजनों के विषय में जैसे माताओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, दादा-दादी एवं बच्चों के लिए वार्षिक खेल उत्सव के बारे में बताया गया,और कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं।
इसके पश्चात ग्रीन वैली स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मचंद जी श्री श्रीमान ने पालको से अनुरोध किया कि हमारा स्कूल और बच्चों के लिए क्या अच्छा कर सकता है, इसका सुझाव दें। मुख्य अतिथि अजय कुमार राजा ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए। जिस छेत्र में उनकी रुचि हो उसके लिए उन्हें बढ़ावा देना चाहिए। पालकों से तथा शिक्षिकाओं से अनुरोध किया कि बच्चों ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा समझने का प्रयास करना चाहिए। यह कहते हुए अपनी वाणी को विराम दिया। “बच्चे हैं इन्हें उड़ने दीजिए ,सारा आसमान छूने दीजिये”।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि अजय कुमार राजा के द्वारा वार्षिक खेल का पुरस्कार वितरण किया गया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। सभी अतिथियों पालकों के लिए भोजन का प्रबंध स्कूल के डायरेक्टर मनोज पिंचा जी अशोक पिंचा जी,कुशाल श्रीश्रीमाल जी,जसराज जी कोचर, मनोज मालू द्वारा किया गया।
इस पूरे आयोजन में प्राचार्य श्रीमती पदमा बनर्जी, सभी शिक्षिकाओं, भूमिका साहू, जेनिफर दास, पूजा जैन, सविता साहू, तारिणी देवांगन, सरिता सिन्हा, चंदा शिंदे, सुशीला शर्मा, अंजू कुमारी, सोनम सोनी, सीमा शर्मा, प्रीति, कन्नौजी पायल देवांगन का पूरा सहयोग रहा।