आप पार्टी की नेशनल कौंसिल की बैठक 18 दिसम्बर को दिल्ली में सम्पन्न, छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हुए शामिल

आप पार्टी की नेशनल कौंसिल की बैठक 18 दिसम्बर को दिल्ली में सम्पन्न, छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हुए शामिल

December 19, 2022 0 By Central News Service

चीनी सामान का बहिष्कार कर भारत में समान को महत्व देने पर जोरआप

केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में 2023 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे-कोमल हुपेण्डी

रायपुर , 19 दिसम्बर / आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तीन एजेंडों पर चर्चा हुई महंगाई, बेरोजगारी, चीन की विस्तार वादी नीति के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किया गया।

राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कट्टर ईमानदार पार्टी है हमने पंजाब में हमारे मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिले तो हमने तत्काल उनका इस्तीफ़ा ले लिया।

आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए हुआ है व जनता हम पर अब भरोसा भी कर रही है। उन्होंने देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि केंद्र सरकार देश मे महंगाई रोकने में नाकाम हैं व देश मे बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है जिस पर केंद्र सरकार कोई सार्थक कदम नही उठा रही है। चीन के द्वारा लगातार विस्तार वादी नीति अपनाते हुए हमारे सैनिक पर चीनी सरकार हमला करवा रही है बावजूद इसके केंद्र सरकार चीन के साथ अपना व्यापार जारी रखे हुए है जबकि हम यही समान को अपने देश मे उत्पादन को प्राथमिकता नही दे रहे है। हमे अपने देश मे निर्मित वस्तुओं का उपयोग करना होगा चाहे वह हमें महंगे में ही क्यों न मिले ।
हम अपने सैनिकों के साहस के सम्मान में व चीन में बनी वस्तुओ का उपयोग न करके चीन के इस रवैये को रोक सकते है व अपने देश के सैनिकों के सम्मान में चीनी वस्तुओं बहिष्कार करें।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए मेरा कोई विजन नही है ।आम आदमी पार्टी के लिए देश सर्वोपरि है और हमे भारत को भ्रष्टाचार मुक्त ,हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा और हर नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है जिसके लिए कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी व इंसानियत तीन स्तंभ हैं।

आगामी 2023 में छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव है इसलिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रहा है।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में 2023 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा।इतना ही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. सन्दीप पाठक, चुनाव प्रभारी व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन में लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी सहित कौंसिल के निर्वाचित सदस्य कमल नायक,हरेश चक्रधारी, प्रथमेश मिश्रा, जगन्नाथ महिलांग, अंजोरदास धृतलहरे , तरुणा बेदरकर , सत्येंद्र यादव , दीपक आरदे, बिन्देश राठौर, रमाशंकर मिश्रा ,भरत दुबे शामिल हुए।इनके अलावा पार्टी के पूर्व सहसंयोजक सूरज उपाध्याय, पूर्व संगठन मंत्री भानुप्रकाश चंद्रा,पूर्व प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल व ओबीसी विंग के पूर्व उपाध्यक्ष शीत चन्द्राकर विशेष रूप से उपस्थित हुए।