मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति , महासमुंद को मिला राज्य स्तरीय सम्मान…
December 16, 2022महासमुंद 16 दिसंबर 2022/ मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति निरंतर छः वर्षो से लगातार जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवा रही है। समय समय में अन्य सेवा जैसे ठंड के दिनों में कंबल वितरण, समिति के सदस्यों द्वारा अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर गौसेवा, कुछ ऐसे मरीज जो आर्थिक रूप से असहाय है उनके लिए धन संग्रह कर इलाज में सहयोग करना जैसे सेवा शामिल है। ॐ साई रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर द्वारा इस वर्ष राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 11-12-2022 को भटगांव (सूरजपुर) में किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से अलग अलग 31 संस्थाओं और 125 रक्तविरो का सम्मानित कर भविष्य में सेवा भाव ऐसे करते रहे ,प्रोत्साहित किया गया।
जिसमे मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद के सहयोगी संस्था मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा भी शामिल रहा।
सम्मान पत्र एवम मोमेंटो के लिए समिति के सचिव ओमप्रकाश साहू उपस्थित रहे एवम सहयोगी संस्था से ताम्रध्वज साहू, संतोष कुमार सेन, पूनमचंद साहू उपस्थित रहे।
समिति के सभी सदस्यों का कहना है की यह सम्मान हमारे सभी रक्तविरो को समर्पित है जो न दिन देखते है न रात, न ठंड न बरसात न गर्मी और एक ही बुलावे में रक्तदान करने आकर असहाय मरीजों का सहयोग करते है।
समिति ने ॐ साई रक्तदाता सेवार्थ समिति, रायपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया जिसने समिति का सम्मान कर सेवाभाव के लिए मनोबल बढ़ाने प्रेरित किया।