मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात — दिव्यांग काशी को मिलेगी 2 लाख रुपए कि आर्थिक सहायता राशि ..

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात — दिव्यांग काशी को मिलेगी 2 लाख रुपए कि आर्थिक सहायता राशि ..

December 16, 2022 0 By Central News Service

खल्लारी 16 दिसंबर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय महासमुंद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनता से सीधे संवाद कर सरकार कि योजनाओं का जमीनी हकीकत परख रहे हैं।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 14 दिसंबर को खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के एमके बाहरा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश ने 29 करोड़ रुपए का लोकार्पण एवं शिलान्यास विकास कार्यों कि सौगात दी।

वही भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम पंचायत मामा भांचा के दिव्यांग काशी राम कमार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाद किए। जिसमें काशी राम ने बताया कि वह 2005 में भालुओं के हमले से अपनी दोनों आंख खो बैठे हैं। मेरे माता पिता कि थोड़ी बहुत जमीन है जिसमें खेती करते हैं, लेकिन वृद्ध अवस्था होने पर वह भी कार्य नहीं हो रहा है, मैं अपने माता पिता का एकलौता संतान हूं जो कि आज हादसे का शिकार हो गया हूं। मेरे पिता मेरे इलाज के दर-दर भटकते हुए कर्जदार हो गए है। ऐसे विषय परिस्थितियों में घर चलाना मुश्किल हो गया है।

काशी राम ने बताया कि जब हादसा हुआ तों आपकी अनुशंसा पर 5 हजार रुपए मिले वहीं
आपने 2 लाख रुपए देने कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान जो कि आज पर्यंत प्राप्त नहीं हुआ है।

काशी राम कि बात सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत 2 लाख रुपए कि आर्थिक सहायता राशि देने कि घोषणा करते हुए महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर को निर्देश किए।

काशी राम ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद कर आभार जताया।