पीएम नरेंद्र मोदी बोले- कोविड-19 वैक्सीन में अब ज्यादा देर नहीं है
December 7, 2020कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () ने सोमवार को (Corona Vaccine in India News) को लेकर बड़ी बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीके के जल्द तैयार होने की उम्मीद है लेकिन संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट () का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। पिछले दिनों वैज्ञानिकों से मिलकर ऐसा नहीं लगा कि अब इसमें ज्यादा देर है। लेकिन संक्रमण के बचाव को लेकर हमारी सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मास्क और दो गज की दूरी बहुत जरूरी है।
पीएम मोदी ने की थी वैक्सीन की कीमत से लेकर वितरण पर चर्चा
बीते दिनों भारत में कोरोना (Corona in India) की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैक्सीन की कीमत से लेकर वितरण पर बात की थी। वैक्सीन की कीमत () कितनी होगी? इसको लेकर भी सवाल स्वाभाविक है। इस पर पीएम ने कहा था कि केंद्र सरकार इस बारे में राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है। वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा। राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी।
कुछ सप्ताह में तैयार हो जाएगी वैक्सीन
पीएम ने कहा था कि हमारे वैज्ञानिकों को पूरा भरोसा है कि वह कोरोना वैक्सीन में जल्द ही सफल होने वाले हैं। पूरी दुनिया देश में बनने वाले सबसे सेफ और सस्ती वैक्सीन पर निगाहें गड़ाए हुई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ सप्ताह में कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी। जैसे ही वैज्ञानिक वैक्सीन को हरी झंडी दिखाएंगे, भारत में लोगों को टीका लगना शुरू हो जाएगा।