मडेली आंगनबाड़ी में सुपोषण चौपाल के तहत गोदभराई व अन्न-प्राशन का हुआ कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष शारदा देवी ने कि शिरकत

मडेली आंगनबाड़ी में सुपोषण चौपाल के तहत गोदभराई व अन्न-प्राशन का हुआ कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष शारदा देवी ने कि शिरकत

February 23, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव–ग्राम मडेली में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण चौपाल के तहत गोद भराई एवं अन्न-प्राशन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू द्वारा अन्न- प्राशन एवं गोदभराई का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने गर्भवती महिलाओं को सुपोषण आहार के बारे में बताते हुए बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए कहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि केंद्र में आने वाले हर गर्भवती को समय -समय जांच कराने के लिए समझाइश दी जा रही है। बच्चे बीमार हो तो उनके इलाज में किसी तरह की कोताही या लेटलतीफी नहीं करने के लिए कहा जा रहा है। इस अवसर जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू, एनएम भुनेश्वरी, रुकमणी साहू ,प्यारी देवांगन, एवं अन्य महिला गीतेशवरी साहू , दुलेश्वरी, कल्याणी, पूनम साहू ,चंदा यादव, मनटोरिया, गायत्री, नेमिन, सावित्री, खिलेश्वरी, भुनेश्वरी साहू सहित गर्भवती महिला व शिशुवती महिला मौजूद रहे।