बाल आश्रम व राष्ट्रीय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया
November 14, 2022रायपुर- कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम में आज सस्था बाल आश्रम व राष्ट्रीय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था बाल आश्रम के अध्यक्ष व राष्ट्रीय विद्यालय समिति में अध्यक्ष श्री अजय तिवारी थे। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था बाल आश्रम में सचिव व राष्ट्रीय विद्यालय समिति में सदस्य उपस्थि थे इसके अलावा कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.डी दीवान, समस्त शिक्षकगण तथा संस्था बाल आश्रम के अधीक्षक श्री अनिल चन्द्राकर एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि पं. नेहरू की पुरी शिक्षा दीक्षा इंग्लैण्ड में हुई ।
बताया कि देश के स्वतंत्र कराने में चले स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, गोविद वल्लभ पंत के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने बताया कि पं. नेहरू का देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में बच्चों के लिये भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें बच्चों बढ़चढ़कर भाग लिया इस दौरान बच्चों अनेक सुंदर सुंदर रंगोली उकेरी ।