महतारी हुंकार से कांप रही है भूपेश सरकार – देवेंद्र

महतारी हुंकार से कांप रही है भूपेश सरकार – देवेंद्र

November 12, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 12 नवंबर 2022/ जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक श्री देवेंद्र चंद्राकर जी ने बताया की छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने जब छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने-कोने से आए मातृत्व शक्ति को देख छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेसी सरकार का सिहासन हिलने लगा, तो प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और कांग्रेसी नेताओं द्वारा उलुल जुलूल बयान बाजी कर रहे है, हुंकार रैली की भीड़ को देख लगता है।मानो मातृत्व शक्ति का गुस्सा चरम सीमा पर है और भूपेश सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी पर हो रहे अत्याचार अपनी पराकाष्ठा पर है ।

प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व प्रदेश सरकार के द्वारा गंगाजल की कसम खाकर किए गए चुनावी वादे को याद दिलाने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा एवं प्रदेश समस्त जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा बिलासपुर में आयोजित हुंकार रैली में भूपेश सरकार की नाकामयाबी के खिलाफ जमकर हुंकार भरी , प्रदेश में भय अत्याचार का माहौल व्याप्त है जिसके चलते छत्तीसगढ़ के महतारी यों को अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने सड़क पर आना पड़ा।

भाजपा नेता श्री देवगन चंद्राकर जी ने कहां कि भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ीयो की तनिक भी छत्तीसगढ़यों की चिंता होती तो छत्तीसगढ़ के कोटे से दूसरे राज्य के कांग्रेसी नेताओं को राज्यसभा सांसद बनाने की आवश्यकता नही पड़ती।


भूपेश सरकार आपकी सोची समझी चाल को छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई है प्रदेश की भोली भाली जनता को आप गाय गोबर, नरवा ,घुरवा ,बारी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के नाम पर उलझाए रखा और जब छत्तीसगढ़ वासियों को उनके हक देने की बात आती है तो बाहर के लोगों को आप आयात कर राज्यसभा सांसद में छत्तीसगढ़ के कोटे से रख सांसद बना कर भेजते है, छत्तीसगढ़ निवासियों को आप क्या खो खो कबड्डी भंवरा बाटी सीखाओगे वह बचपन से यह सब खेल खेलते आए हैं। सिखाना है तो उन बाहरी आयातित राज्यसभा सांसदों को भंवरा बाटी खो खो कबड्डी फुगड़ी पहले दिखाए और सिखाएं जब वें हमारी परंपरा हमारी संस्कृति एवं हमारी मूलभूत आवश्यकताओं से परिचित होंगे तो हमारी बात ,हमारा दुख दर्द राज्यसभा में रख पाएंगे।


भाजपा नेता देवेंद्र चंद्राकर जी ने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि क्या प्रदेश में विद्यमान छत्तीसगढ़िया कांग्रेसी नेता राज्यसभा सांसद के लिए दक्ष नहीं थे क्या कमी थी जो आपने बाहर से आयात कर सांसद बनाएं आपने हमारे छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं को आहत किया है आपने सिर्फ अपनी नाकामियों को ढकने के लिए छत्तीसगढ़या वाद का ढोंग कर हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया हैं और कर रहे है।


आज हमारे प्रदेश की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि कई शासकीय, संविदा एवं अर्ध शासकीय कर्मचारियों को 6 माह ,कई सहकारी समितियो के कर्मचारियों को 1 साल से वेतन तक नहीं मिला है सरकारी अस्पतालों में बरसात के समय में एंटी वेनम इंजेक्शन के,अति आवश्यक दवाइयों के लिए फंड नहीं है धान खरीदी के लिए बारदाना खरीदने को भी आपके पास फंड नहीं है गांव में सड़कों की हालत से सभी भली भांति परिचित है। पुराने निर्माण कार्यों में मरम्मत एवम स्कूलों की पुताई के लिए फंड नहीं है, किसानों को आप ठीक से सोसाइटियो में खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, वर्मी कंपोस्ट के नाम पर फर्जी खाद को लेने के लिए मजबूर करते हैं , भूपेश बघेल की सरकार मात्र 4 साल में 55 से 60 हजार करोड़ रुपया रिजर्व बैंक से कर्ज ले लिया है भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार जब सत्ता में 15 साल होने के बावजूद बमुश्किल 15000 करोड़ का ही कर्ज मुश्किल हालातों में लेना पढ़ा था।


देश के आज किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव होने को रहता है,तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में सीमेंट का रेट प्रति बोरी में 70 से 90 रुपया की बढ़ोतरी और सरिए के रेट में 800 से 1000 प्रति क्विंटल दाम बढ़ाकर अवैध वसूली करते हैं छत्तीसगढ़ के पैसों से देश में कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।


भाजपा नेता देवेंद्र चंद्राकर जी ने कहा कि प्रदेश में नए निर्माण कार्य आज बंद है सीमेंट का बाजार में मांग ना होने के बावजूद भी रेट आसमान पर है भूपेश सरकार आप ने हाथ में गंगाजल लेकर जो छत्तीसगढ़ वासियों से वादा किया था की 2 साल का बकाया बोनस, प्रदेश में बेरोजगारों से वादा किया था की बेरोजगारी भत्ता 2500 , निराश्रित एवं वृद्धा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी, पूर्ण शराबबंदी, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण, सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति को दूर करना पूर्ण शराबबंदी ऐसे कई खोखले वादे आपने प्रदेश की जनता से किया है जिसे आपने आज तक पूरा नहीं किया है।


भूपेश सरकार आपके राज में प्रदेश में चारों तरफ चोरी डकैती लूट भ्रष्टाचार का आलम छाया हुआ है आपने अधिकारियों कर्मचारियों को कलेक्शन एजेंट बनाकर रख दिया है वह आपके लिए और अपने लिए खूब अवैध उगाही कर रहे है प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है पुलिस प्रशासन खामोश है माननीय मुख्यमंत्री जी आपने एन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने के लिए जो भी चुनाव वादे किए थे पूरा तो नहीं किया उल्टा छत्तीसगढ़ प्रदेश को गुंडाराज एवं भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया आज प्रदेश की किसी भी शासकीय कार्यालय में बिना सुविधा शुल्क दिए किसी का कोई काम नहीं हो रहा है उदाहरण के लिए जमीन डायवर्सन जैसे कार्य के लिए अनाप-शनाप पैसा आपके अधिकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़िया लोगों से लूट रहे हैं उसके बाद भी काम समय पर नहीं हो रहा है प्रदेश में भय का आतंक है तानाशाह सरकार के चलते आमजन परेशान है जगह-जगह अवैध शराब जुआ चाकूबाजी लूट हत्या बलात्कार जैसे अपराध करने वालों का हौसला और बुलंद होते जा रहा है पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे सब हो रहा है सबको अपनी-अपनी कमीशन से मतलब है कर्तव्य का निर्वहन कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं कर रहा है आज प्रदेश में जनता बहुत हलकान व परेशान है भूपेश सरकार कुंभकरणी नींद पर सोई हुई है।