” हक हमारा भी तो है @ 75 ”  शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में विधिक जागरूकता अभियान…

” हक हमारा भी तो है @ 75 ” शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में विधिक जागरूकता अभियान…

November 7, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 07 नवंबर 2022/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेडक्रास के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।


जिसमें महासमुंद जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अदिति ठाकुर सराफ एवं सिविल न्यायाधीश श्री राहुल सराफ ने छात्राओं को ” हक हमारा भी तो है,@75″ विधिक जागरूकता अभियान जानकारी प्रदान की। सिविल न्यायाधीश श्री राहुल ने अपने वक्तव्य में महिलाओं संबंधी अपराधों में समय से रिपोर्ट करने एवं कानूनी सहायता प्राप्त करने संबंधी जानकारी एवं सड़क दुर्घटना संबंधी कानूनी आवश्यकताएं जैसे शिकायत करने की समय सीमा एवं इंश्योरेंस संबंधी जानकारी साझा की। मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अदिति ठाकुर ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत उपभोक्ता को शीघ्र एवं सरल तरीके से न्याय प्राप्त करने शासन की तरफ से चलाए जा रहे विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी साझा की।


कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एसबी कुमार के स्वागत भाषण से हुई एवं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा ने की, कार्यक्रम के अंत में यूथ रेड क्रॉस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वेतलाना नागल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे और इस जागरूकता कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।