पदयात्रा को लेकर सभी ग्रामों से मिल रहा है पूर्ण समर्थन – किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

पदयात्रा को लेकर सभी ग्रामों से मिल रहा है पूर्ण समर्थन – किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

November 7, 2022 0 By Central News Service

महासमुन्द 07 नवंबर 2022/ विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र में #पदयात्रा दूसरा चरण ढाक से निकलकर झलप, पटेवा, तुमगांव होते हुए , महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपकर समापन किया जाएगा : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी के नेतृत्व में #हाथीभगवोपदयात्रा के रूपरेखा तैयार करने के लिए #महासमुंदविधानसभामिशन2023 झलक पटेवा क्षेत्र ग्राम जोगीडीपा, तेन्दीवाही ,तोरला,सालिहभाटा ,मानपुर ,ठुमसा में पहुंचकर जनचौपाल को संबोधित कर ग्राम वासियों से समर्थन मांगा : अशवन्त तुषार साहू

विभिन्न मांगें

  1. सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करें.
  2. वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जाये.
  3. गांव के रोड रास्ता पक्की सड़क निर्माण.
  4. 20- 25 साल से आधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मांग.
  5. 60 साल के अधिक बुजुर्गा व विधवा पेंशन मांग.
  6. प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े घर के पैसे की मांग.
  7. ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम के विभिन्न समस्याओं पर मांगें। पदयात्रा को सफल बनाने किसान नेता ने सभी से अपील किए हैं।