पदयात्रा को लेकर सभी ग्रामों से मिल रहा है पूर्ण समर्थन – किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
November 7, 2022महासमुन्द 07 नवंबर 2022/ विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र में #पदयात्रा दूसरा चरण ढाक से निकलकर झलप, पटेवा, तुमगांव होते हुए , महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपकर समापन किया जाएगा : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी के नेतृत्व में #हाथीभगवोपदयात्रा के रूपरेखा तैयार करने के लिए #महासमुंदविधानसभामिशन2023 झलक पटेवा क्षेत्र ग्राम जोगीडीपा, तेन्दीवाही ,तोरला,सालिहभाटा ,मानपुर ,ठुमसा में पहुंचकर जनचौपाल को संबोधित कर ग्राम वासियों से समर्थन मांगा : अशवन्त तुषार साहू
विभिन्न मांगें
- सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करें.
- वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जाये.
- गांव के रोड रास्ता पक्की सड़क निर्माण.
- 20- 25 साल से आधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मांग.
- 60 साल के अधिक बुजुर्गा व विधवा पेंशन मांग.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े घर के पैसे की मांग.
- ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम के विभिन्न समस्याओं पर मांगें। पदयात्रा को सफल बनाने किसान नेता ने सभी से अपील किए हैं।