
विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सरपंच भेखु यादव ने पुरस्कार वितरण किए..
November 6, 2022
महासमुन्द 06 नवंबर 2022 / ग्राम खमतराई में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना किया मुख्य अतिथि सरपंच भेखु यादव सहित अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजक टीम के सभी सदस्यों के द्वारा चंदन,गुलाल फूलमाला पहनाकर भेखु यादव का भव्य स्वागत किया
इस मौके पर सरपंच भेखु यादव ने कहा हार और जीत होती रहती है। जीतने वाले को न ज्यादा उत्साहित होना चाहिए और न ही हारने वाले को निराश होना चाहिए। कलाकारों को हमेशा कठिन परिश्रम करते हुए अपने त्रुटियों में सुधार करना चाहिए तभी वह सफल होता है। मंच संचालन ध्रुव जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासी के आयोजन टीम सभी सदस्यों का महत्व पूर्ण योगदान रहा।


