ग्रामीणों के बुलावे पर 10:00 बजे रात को सिरपुर क्षेत्र ग्राम बोरिद पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

ग्रामीणों के बुलावे पर 10:00 बजे रात को सिरपुर क्षेत्र ग्राम बोरिद पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

November 5, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 05 नवंबर 2022/ विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम बोरिद ग्रामीणों के द्वारा 50-60 लोगो की जनसंख्या में ग्रामीण जन चौपाल लगाकर किसान नेता के सामने अपनी बातों को रखा एक- एक कर के अपनी समस्याओं से अवगत कराया,। ्
1. ईश्वर यादव ने बताया कि हमारे गांव में पानी की बहुत किल्लत है यहां पिने की पानी की बहुत ज्यादा जरूरत है हमारे आसपास 25-30 घर के महिलाओं को एक किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है,

2. गोपाल ध्रुव ने बताया कि हमारे बच्चे के लिए आय जाति बनाने मै बहुत परेशान हो गए कई बार सरकारी दफ्तरों के लगातार चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं, जिसके कारण मेरे बच्चों को सरकारी योजना के तहत स्कॉलरशिप लाभ नहीं मिलता,

3. सुरेश ध्रुव ने बताया कि धान को जनवरी में बेचा था बाकी किसानों को तीन किस्त मिल गया है लेकिन आज तक धान बोनस का एक भी रूपये मेरे खाते अभी तक पैसा नहीं मिल पाया है सोयसरटी और बैंक के चक्कर काट काट कर मैं बहुत परेशान हो गया हूं,

4. देवेंद्र साहू ने बताया कि ग्राम चुहरी से बोरिद पहुंच मार्ग बहुत ही ज्यादा खराब है यहां वन विभाग के अधिकारियों या विधायक व स्थानीय नेताओं को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक रोड में कोई सुधार नहीं आया है, यहां से स्कूली बच्चो को रोज स्कूल आने जाने में बहुत ज्यादा तकलीफ है व ग्रामीणों व किसानों को मंडी धान बेचने के लिए ले जाने व सिरपुर आने जाने में भी रोड खराब होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रोड खराब होने के कारण रात में आने जाने में डर लगा रहता है तब जाकर तत्काल किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने वन विभाग अधिकारी यू आर बसंत को रात 10:00 बजे कॉल कर स्पीकर ऑन कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया वह उन्हें तत्काल दो-चार दिन के अंतर्गत 20-25 ट्रिप मुरूम डालने के लिए कहा अधिकारी हामी भरते हुए दो-चार दिन के अंतर्गत मुरूम डालकर रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ करने के लिए आश्वासन दिया