धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर किसानों से कि चर्चा -दुबेलाल साहू
November 5, 2022खल्लारी 05 नवंबर 2022/ सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होने पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने खरीदी केन्द्र सुखरीडबरी, नरतोरा, गबौद, खल्लारी, ओंकारबंद का औचक निरीक्षण किया व प्रभारियों से व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली. उन्होंने किसानों से भी चर्चा की. किसानों ने उन्हें बताया कि इस वर्ष कीट प्रकोप के कारण उपज कम आ रहा है जिससे किसान चिन्तित है।
उन्होंने ग्राम जोरातराई में जाकर किसानों से हाल-चाल पूछा. ग्राम के किसान बहुर सिंग साहू ने बताया कि 4 एकड़ जमीन का धान कटाई करने पर मात्र 50 कट्टा धान हुवा है, जबकि कम से कम 200 कट्टा धान होना था. ग्राम के ही जगदीश ध्रुव, बिसौहा ध्रुव, लखनलाल साहू, मन्नू ध्रुव, छन्नू ध्रुव, कृष्णा साहू, इतवारी लोहार, प्रहलाद ध्रुव एवं उपस्थित किसानों ने बताया कि इस वर्ष कीट प्रकोप से किसान बहुत ज्यादा परेशान हुए है. कीट प्रकोप के कारण उपज बहुत कम आ रहा, जिससे कि किसान कर्ज चुकाने के लिए चिंतित हैं।
उन्होंने बताया कि अनावरी रिपोर्ट के लिए ग्राम सेवक के द्वारा जिस खेत में कटाई कराया गया है यदि उस खेत का फसल ठीक है तो उस आधार पर अनावरी रिपोर्ट बनता है तो किसानों को बहुत नुकसान होगा. इस आधार पर अनावरी रिपोर्ट नहीं बनाने के लिए किसान एसडीएम बागबाहरा को बहुत जल्द आवेदन सौपेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार जिला के अनेक ग्रामों के किसानों को इस खरीफ वर्ष में कीट प्रकोप के कारण लगभग 30 से 40 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना है।
दुबेलाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया है कि अनावरी रिपोर्ट को गम्भीरता से जांच कर बनाया जाये. जिस भी किसान को फसल का नुकसान हुवा है उन सभी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके ताकि किसान अपना कर्ज चुका सके.
उक्त निरीक्षण के समय जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू के लोकेश पनुरिया मण्डल मीडिया प्रभारी, हीरा साहू मण्डल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, पूरन सबर मण्डल अध्यक्ष अजजा मोर्चा, आर्यप्रकाश चन्द्राकर, पप्पू सावरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।