खल्लारी सहकारी सेवा समिति में निशुल्क भोजन देने कि प्रक्रिया को विजय बंजारे ने शुभारंभ किया… किसानों को मिलता है निशुल्क गरमा गरम दाल,चांवल और सब्जी…

खल्लारी सहकारी सेवा समिति में निशुल्क भोजन देने कि प्रक्रिया को विजय बंजारे ने शुभारंभ किया… किसानों को मिलता है निशुल्क गरमा गरम दाल,चांवल और सब्जी…

November 1, 2022 0 By Central News Service

खल्लारी 01 अक्टूबर 2022 / बागबाहरा ब्लाक के ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित खल्लारी में पूर्व अध्यक्ष विजय बंजारे द्वारा धान खरीदी प्रारंभ तिथि 1नवंबर से संचालित किसानों के लिए निःशुल्क भोजन भंडारा का शुभारंभ सर्व समाज समन्वय महासभा के जिलाध्यक्ष एस आर बंजारे व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे, मनोज चंद्राकर पूर्व सोसायटी सदस्य द्वारा धान विक्रय केन्द्र में उपस्थित किसानों के समक्ष किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों व किसानों द्वारा नारियल फोड़कर खल्लारी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत हीरालाल बंजारे को नमन कर उनके सुपुत्र दाऊ विजय बंजारे पूर्व खल्लारी अध्यक्ष एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के द्वारा किए जा रहें कार्यों की प्रशंसा किया गया।

ज्ञात हो कि दाऊ विजय बंजारे 2021 में छत्तीसगढ़ के ऐसे प्रथम सोसायटी अध्यक्ष हुए हैं जो किसानों के लिए सोसायटी परिसर में ही अपने स्वयं के व्यय से निशुल्क भोजन की व्यवस्था दो माह तक किया गया था। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन व जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मान भी किया गया था। अपने पूर्व घोषणा के अनुसार दाऊ विजय बंजारे द्वारा अध्यक्ष नहीं रहने पर भी इस वर्ष भी अपने स्वयं के व्यय से निशुल्क भोजन व्यवस्था कराया गया है। इस अवसर पर अतिथियों व किसानों को पूर्व अध्यक्ष द्वारा भोजन परोसकर खिलाया गया।

उक्त कार्यक्रम शुभारंभ कार्यक्रम के समय किसान सुरेश पटेल, हीरा लाल साहू, लखन साहु, मनराखन बरिहा, विजय मिर्चें, मनहरण पटेल, आत्मा राम मारकंडेय, पंचम , रमेश ध्रुव प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला सचिव रेखराज बघेल, सहसचिव भोजनाथ मधुकर, युवा प्रकोष्ठ के तेजराम चौलिक, मिडिया प्रभारी सोमनाथ टोंडेकर व किसान बंधु उपस्थित रहे।