पुलिस स्मृति दिवस -डीआईजी-एसपी ने प्रतिभागियों का किया सम्मान..खेलों में पारंगत खिलाडिय़ों ने दिखाया जौहर…
November 1, 2022राजनांदगांव 01 नवंबर 2022 सेंट्रल न्यूज सर्विस/ पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाईन में पिछले सप्ताहभर में छत्तीसगढ़ी खेलों के अलावा अन्य राष्ट्रीय स्तर के खेलों में पारंगत खिलाडिय़ों ने अपना जौहर दिखाया। पुलिस महकमे की ओर से स्थानीय खिलाडिय़ों के अलावा विभागीय जवानों ने खिलाडिय़ों की हैसियत से अलग-अलग खेलों में अपनी काबिलियत दिखाई।
पुलिस विभाग ने शहीद दिवस के अवसर पर वीर सपूतों को नमन करने के लिए खेल का आयोजन किया। विभिन्न खेलों में स्थानीय खिलाडिय़ों का दूसरे क्षेत्रों से पहुंचे टीमों के साथ मुकाबला हुआ। जिसमें बालीवॉल, कबड्डी, तीरंदाजी, मटका फोड प्रतियोगिता, महिला क्रिकेट, दौड़, रंगोली जैसे अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि उक्त खेल के जरिये पुलिस का आम लोगों से संपर्क और संवाद करना एक उद्देश्य था। इधर विजयी खिलाडिय़ों और टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए लगातार पुलिस विभाग के आला अफसर पहुंचे। डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने विजयी प्रतिभागियों का सम्मान किया। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए ईनाम वितरित किए गए। जिसमें महिला कबड्डी और पुरूष कबड्डी में 32 टीम ने भाग लिया।
पुरूष कबड्डी में डोंगरगढ़ प्रथम, मेढ़ा द्वितीय स्थान में रहा। इसी तरह महिला कबड्डी टीम में राजनांदगांव की टीम प्रथम और बस्तर फाईटर (पीटीएस राजनांदगांव) की टीम द्वितीय स्थान पर रही। आला अफसरों ने आयोजन के लिए आरआई भूपेन्द्र गुप्ता और टीम को बधाई दी। वहीं पुलिस महकमे के अलावा अन्य लोगों की भागीदारी पर अफसरों ने शुभकामनाएं दी।