संसदीय सचिव ने किया युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित… रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का किया आह्वान…

संसदीय सचिव ने किया युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित… रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का किया आह्वान…

October 31, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 31 अक्टूबर 2022/ राजीव युवा मितान क्लब द्वारा शंकराचार्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने युवा मितान क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों को रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।


रविवार को बागबाहरा रोड स्थित शंकराचार्य भवन में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, भारत स्काउट एवं गाइड के जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ढेलू निषाद, प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, गोविंद साहू, किशन देवांगन, परमानंद साहू, व्यंकटेश चंद्राकर, आरीन चंद्राकर, सत्यभान जेंड्रे, घनश्याम जांगड़े, देवेंद्र चंद्राकर, ईश्वर सिन्हा, अनुराग चंद्राकर, रेखराज पटेल, रवि सिंह ठाकुर मौजूद थे। पूजा अर्चना पश्चात संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कार्यक्र्रम का शुभांरभ किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत प्रत्येक 2500 की आबादी पर एक क्लब का गठन गया है। क्लब को प्रति तिमाही 25000 का फंड भी उपलब्ध कराएंगी। जिससे क्लब का संचालन हो सकेगा। एक राजीव युवा मितान क्लब को एक लाख दिया जाना है। जिसमें 5 खेल गतिविधियां 12 सामाजिक गतिविधियां एवं 2 सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित किया जाना है। उन्होंने युवा मितान क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों को रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब लभराखुर्द के सुरेंद्र ठाकुर व मयंक ध्रुव, सिरपुर से सुरेंद्र व टिकेश, बेलसोंडा से पंकज चंद्राकर व विवेक साहू, लाफिनकला से पवन साहू व ललित साहू, मोंगरा से वरूण साहू व कोमल, छिलपावन से संजय यादव व टेकराम, कछारडीह से सुरेश व लेखराम, कौंदकेरा से कुशल चंद्राकर व कपिल, रायतुम से किशन ठाकुर व तुकेंद्र, नांदगांव से टीकम पटेल, गढ़सिवनी से सुरेश साहू व सूर्यकांत, बरेकेलकला से रविदेव वर्मा, कौंवाझर से युवराज यादव व लक्ष्मीनारायण, मुनगाशेर से रवि ध्रुवंशी, मचेवा से विकास व हितेश यादव, पीढी से चम्मन ध्रुव व मोतीलाल निषाद, सरेकेल से कमलेश ध्रुव व वेदप्रकाश, साराडीह से डेविड चेलक, लोहारडीह से नरेश खैरवार, उमरदा से विक्की चंद्राकर, बेलटुकरी से डिगेश व मनोज ढीढी, सुकूलबाय से योगेश, लहंगर से सदानंद सेन, कुकराडीह से आकाश बांधे, बोडरा से सदानंद सेन, बंदोरा से शंकर पटेल, छपोराडी से महेंद्र साहू, तोरला से गजेंद्र निषाद, चिंगरौद से मदन बोरे, मुढैना से पवन साहू, ढांक से रामकुमार ध्रुव, कनेकेरा से राजेंद्र साहू व डोमेश्वर कुलदीप, नरतोरा से पुरूषोत्तम ढीढी, झलप से भागवत यादव, घोड़ारी से मनीष बंजारे, अछरीडीह से हरिशंकर साहू व केशव साहू, सिनौधा से अजहर, मरौद से पोषण लाल, बावनकेरा से रफीक रजा, भटगांव से नेपाल दीवान, मानपुर से रमेश साहू, सिंघनपुर से गणेश कुमार, बरोंडाबाजार से शुभम गायकवाड़, कोलपदर से भागी साहू व नवरत्न ध्रुव, रूमेकेल से किशन ध्रुव, बिरकोनी से लक्ष्मण पटेल, भोरिंग से अभिषेक नेहरू व निवेश मन्नाडे, महासमुंद से निहाल चौकले, प्रभा जगत, दुर्गा चंद्राकर, तुमगांव से रवि यादव, प्रीति शर्मा को सम्मानित किया।