महासमुंद कांग्रेस भवन में बलिदान दिवस मनाया गया…
October 31, 2022
महासमुंद 31 अक्टूबर 2022/ कांग्रेस भवन में इंदिरा जी की शहादत को बलिदान दिवस के रूप में एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में याद किया गया। इस अवसर पर महासमुंद कांग्रेस कमेटी के समस्त सदस्य गणों ने अपने विचार व्यक्त किए,इस अवसर पर विधायक विनोद जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी की लड़ाई के पश्चात आजाद भारत में गृह मंत्री के पद के महत्व को दिखाया और अंग्रेजो के द्वारा भारत को रियासतों और राजाओं के सुपुर्द करने के पश्चात सरदार पटेल के लिए ये एक चुनौती थी की भारत के सभी रियासतों को कैसे भारत के साथ जोड़ा जाए।पूरे भारत भर के राजाओं को भारत में मिलाने के लिए सभी तरीकों का उपयोग करते हुए भारत का निर्माण किया, अगर सरदार वल्लभभाई पटेल नहीं होते तो यह देश आज अखंड भारत नहीं होता सरदार वल्लभभाई पटेल के दृढ़ निश्चय एवं अटल इरादा के कारण ही आज भारत एक संपूर्ण देश बन सका। जिसके कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारतवर्ष लौह पुरुष के रूप में याद करता है।
पूर्व विधायक मकसूदन जी ने बताया कि जब वो विधायक थे तब श्रीमती इंदिरा गांधी से वो मिले थे,एवं इंदिरा जी को याद करके उनके द्वारा किए गए कार्यों का चर्चा किया गया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़े में बांटकर दो देश बना दिया पूरा विश्व इंदिरा जी को आयरन लेडी के रूप में याद करता है इंदिरा जी के प्रधानमंत्री काल में देश ने परमाणु विस्फोट कर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बना दिया, इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत देश ने अपने विकास की यात्रा आरंभ किया।
इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर,पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर,महिला आयोग की सदस्य अनिता रावते,बीज अनुसंधान के सदस्य दाऊ लाल चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग,जनपद अध्यक्ष यातेंद्र साहू ,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,लघु वनोपज अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, महामंत्री गुरमीत चावला,अनवर हुसैन,सती चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,सिकंदर खान,गिरजा शंकर चंद्राकर,तुलसी साहू एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,लखन चंद्राकर,कविता तिवारी सेवादल,प्रदीप चंद्राकर पिछड़ा वर्ग महामंत्री,नितेंद्र बेनर्जी,प्रकाश आजमानी,कपिल साहू,सुभाष शर्मा,तुलसीराम देवदास,मुन्ना ठाकुर,मनोहर ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर,बलदाऊ बांधे,दिनेश दुबे,कृष्णा साहू,मोती साहू,संतोष धीवर,अब्दुल जावेद,मानिक साहू,राजीव मितान समन्वयक रेखराज पटेल एवं कांग्रेस पार्टी में आज प्रवेश करने वाले वार्ड नंबर 01के बीजेपी पार्षद रिंकू तरेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।सभा के अंत में भारत के दोनों महान विभूतियों को 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।