महासमुंद राष्ट्रीय सेवा योजना ने शहर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर दौड़ लगाई…
October 31, 2022महासमुंद 31 अक्टूबर 2022/ सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में शहर में स्थित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद वाणिज्य भवन में आयोजित किया गया ।
इस राष्ट्रीय एकता दौड़ कार्यक्रम में महासमुंद ब्लॉक के महाविद्यालय शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद,शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद, श्याम बालाजी बीएड महाविद्यालय इमलीभाठा महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। डॉ. मालती तिवारी द्वारा सभी स्वयंसेवकों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति किए हुए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को उनके व्यक्तित्व से सिख लेने को कहा गया साथ लौह पुरुष कहे जाने का महत्व से अवगत कराया ।
साथ ही जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी द्वारा सभी उपस्थित स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलाया गया ।शपथ के पश्चात राष्ट्रीय एकता दौड़ में सभी स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से कचहरी चौक, बरोंडा चौक होते हुए वापस महाविद्यालय प्रांगण तक दौड़ लगाया गया ।
इस एकता दौड़ में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा शासकीय पीजी महाविद्यालय महासमुंद, डॉ. सरस्वती वर्मा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, श्रीमती राजेश्वरी सोनी शासकीय पीजी महाविद्यालय महासमुंद, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बीएड महाविद्यालय इमलीभाठा एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, गोपी सिन्हा, रोहित ढीमर, मनोज, ऐश कुमार, हितेंद्र, कु. लिलेश्वरी दीवान, मनीषा कोसरे,कुसुम, हेमा साहू,उर्मिला साहू,मुस्कान , हर्षलता,श्रद्धा,झरना, टीकेश्वरी, मिनाक्षी प्रधान,प्रियंका, धनंजय,प्रभा, गीतेश्वरी,ऋषभ, लीवेश साहू, नितेश , डीगेश्वरी, भूमिका सहीत 70 स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।