छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज कि निर्वाचन स्थगित करने पर आपातकालीन बैठक कल…
October 29, 2022रायपुर 29 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज के प्रांताध्यक्ष उमेश भारती ने प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रांतीय समाज का 30 अक्टूबर 2022 को तय निर्वाचन स्थगित करने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है। बैठक 30 अक्टूबर रविवार को महादेव घाट स्थित प्रांतीय कार्यालय में सुबह 10.30 बजे होगी।
प्रांताध्यक्ष भारती ने उक्त सूचना जारी करते हुए सभी जिला अध्यक्षों, से आग्रह किया है कि वे अपने जिले से सर्वसंबंधितों को उक्त सूचना प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। इस स्थिति में उत्पन्न संवैधानिक संकट पर निर्णायक चर्चा हेतु प्रांतीय आपात बैठक आहूत की गई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ दशनाम गोस्वामी समाज कि प्रांतीय निर्वाचन कि तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित किए गए थें। जिसमें कार्याकाल समाप्त होने वाले पर हि निर्वाचन प्रक्रिया 6 माह पहले चालु हो गई थी ,उसी कि फलस्वरूप निर्वाचन अधिकारी कि नियुक्ति कि गई और निर्वाचन कि अधिसूचना जारी कि तथा मतदाता सूची का प्रकाशन का अधिसूचना के अनुसार दावा आपत्ति हेतु समय तिथि निर्धारित थे। जिसमें समाज के कुछ विघ्नसंतोषी के लोगों के द्वारा संविधान विरूद्ध आपत्तियां दर्ज कि गई, जिसका निराकरण किया जाना था।
जिसमें निर्वाचन अधिकारी लिल्लार पुरी गोस्वामी, सहायक निर्वाचन अधिकारी तोषण गिरि गोस्वामी, वीरेंद्र गिरि, भोज गिरि तथा पर्यवेक्षक के रूप में मदन गिरि ,पोखराज बन गोस्वामी कि उपस्थिति में सभी बिंदुओं का परीक्षण प्रांतीय अध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी एवं संबंधित पक्षों कि उपस्थिति में निराकृत किया जाना था।
किंतु निर्वाचन अधिकारी के द्वारा केवल दो सहायक निर्वाचन अधिकारी तोषण गिरि गोस्वामी एवं वीरेंद्र गिरि कि उपस्थिति में निर्वाचन स्थगन का निर्णय लिया गया।जो कि विश्वास योग्य नहीं है ।
ज्ञात हो कि निर्वाचन कि अधिसूचना जारी होने के बाद केवल मतदाता सूची पर ही दावा आपत्ति कि स्वीकृति दी गई थीं उसका भी निराकृत किया जाता है। किंतु निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिया गया तर्क किसी भी स्थिति में सत्य प्रतीत नहीं होता। चूंकि जिला शाखाओं द्वारा प्रांत को महासभा सदस्यों कि सूची यानी कि निर्वाचन अधिकारी प्रकाशित मतदाता सूची में निर्वाचन अधिकारी के द्वारा स्थगन आदेश में दिया गया निर्णय अलग -अलग है।
इसलिए निर्वाचन अधिकारी कि निष्पक्षता पर भी संशय है। ऐसे में प्रांताध्यक्ष के द्वारा बैठक में लिया जाने वाला निर्णय हि समाज के उत्थान के लिए कारगर सिद्ध होगा। जिसके कारण कल दिनांक 30 अक्टूबर को रायपुरा महादेव घाट गोस्वामी समाजिक भवन में बैठक संपन्न होगी।