छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये वादो को याद दिलाने आँगनबाड़ी सहायिकाओं का 19 फरवरी को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
February 18, 2021 छत्तीसगढ़ के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका कल 19 को सभी जिला मे करेगी धरना रैली और महिला शक्ति का प्रदर्शन.छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र मे किये वादो को याद दिलाने
.ग्यातब्य हो कि वर्तमान काग्रेस सरकार के द्वारा अपनी जन घोषणा पत्र तैय्यार करते समय जन घोषणा पत्र प्रभारी माननीय टी.एस.सिह देव द्वारा सभी जिलो मे जाकर आगनबाड़ी के बहनो से भेट मुलाकात कर मांगो को सुना गया और उसमे कुछ मांगे जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओ का नरसरी शिक्षक पर उन्नयन.कलेक्टर दर पर मानदेय को घोषणा पत्र मे सामिल करते हुये सरकार आने पर पूरा करने की घोषणा की गई थी .लेकिन सरकार का कार्यकाल दो वर्ष पूरा होने के बाद भी चुनावी घोषणा पूरा नही होने के कारण महिला कर्मि हतोत्साहित है
इस संबध मे छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ द्वारा संघर्ष का शंखनाद करते हुये प्रथम चरण मे लगातार समय समय पर माननीय मुख्यमंत्री.माननीय महिला बाल विकाश मंत्री और छत्तीसगढ़ के दर्जनो मंत्री. विधायक.सासदो से भी मांग पत्र सौपकर ध्यानाकर्षण करते हुये समर्थन की मांग की गई है
द्वितीय चरण मे महिला बाल विकाश के सभी परियोजना स्तर पर वादा निभाओ ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन कर सचिव महिला बाल विकाश के नाम ग्यापन सौपा गया.इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई सार्थक पहल नही किये जाने के कारण संघर्ष का तिसरा चरण मे कल 19 फरवरी 2021 को प्रत्येक जिला मुख्यालयो मे एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका अपने अपने जिला मुख्यालय मे महिला शक्ति का जबरजस्त प्रदर्शन करेगी और माननीय मुख्यमंत्री .माननीय मंत्री महिला एवं बाल विकाश विभाग के नाम ग्यापन सौपा जावेगा
संघ के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक.प्रान्तीय सचिव सुमन यादव रायपुर द्वारा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ से विनम्र अपील की गई है कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई मे उसी तरह आगे आये जिस तरह से विभागीय कार्य को लगन और इमानदरी से कर रही है अपने लिये अपने अपने परिवार के लिये भी समय निकाले और कल 19 फरवरी के जिला स्तरीय वादा निभाओ ध्यानाकर्ष़ण धरना रैली को सफल बनाये और अपनी एकता का परिचय देवे