रेल रोको आंदोलन प्रदेश के अनेक स्थानों में रहा सफल*
February 18, 2021आक्रोशित किसानों ने प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंका
काले कानून की वापसी की मांग को लेकर जारी रहेगा किसान आंदोलन
आज छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों में किसान व जन विरोधी कानून की वापसी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर रेल रोको आंदोलन किया गया ।
रायपुर जिले में आरंग, बालोद जिले में दल्ली राजहरा, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ सहित अनेक स्थानों पर सैकड़ो किसान रेलवे स्टेशन के निकट प्रदर्शन करने उतरे ।
आरंग में भारी पुलिस बल की तैनाती करके किसानों को रेलवे स्टेशन के अंदर घुसने से बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया । जिससे आक्रोशित किसानों ने प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, गृह मंत्री और अंबानी-अडानी का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया ।
आरंग में आंदोलन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, किसान विरोधी मोदी सरकार होश में आओ, तीनों काले कानून वापस लोग, समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी प्रदान करो, अदानी का जो यार है देश का गद्दार है के नारे लगे ।
किसान महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य पारस नाथ साहू, द्वारिका साहू, रूपन चन्द्राकर, राजू शर्मा , जागेश्वर जुगुनू चन्द्राकर ने कहा कि आज के प्रदर्शन से केंद्र सरकार का उपक्रम रेलवे पर सीधा हमला कर किसान दिखा दिया है वह डरता नहीं है । अपना हक हर हाल में लेकर रहेगा । आरंग का रेल रोको आंदोलन ऐतिहासिक रहा जिसमें सभी वर्गों ने व्यापक सहयोग दिया महिलाओं में युवकों की जबर्दस्त भागीदारी दिखी ।
किसान आंदोलन में महासमुंद धमतरी रायपुर गरियाबंद जिले के आसपास के कस्बों के बहुत से लोग शामिल हुए । प्रदर्शन के पूर्व किसानों की सभा को बलोदाबाज़ार के जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन साहू राजिम, गजेंद्र सिंह कोशले, रायपुर सिख समाज के सुखदेव सिंह सिद्धू, भूषण साहू, चंद्रकला साहू, कांति सागर, केके चंद्राकर, योगेश चंद्राकर ने संबोधित किया । रेल रोको आंदोलन में आरंग के आसपास के सभी गांव के गणमान्य नागरिक महिलाएं उपस्थित रहे । जिनमे कोमल साहू, श्रवण चंद्राकर, रामशरण चंद्राकर, देवनाथ बंजारी, जगदीश ध्रुव, निर्मला साहू, गोविंद चंद्राकर, आनंद चंद्राकर आदि की अनेक गांवो से उपस्थिति रही ।
दल्ली राजहरा में जिला किसान संघ के अध्यक्ष गेंदसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर, नवाब जिलानी के नेतृत्व में रेल स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया गया । इसी तरह बिलासपुर में किसान मजदूर महासंघ के श्याम मूरत कौशिक, नन्द कश्यप, ईश्वर सिंह चंदेल के नेतृत्व में रेल स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन किया गया ।