शिवसेना ने निकाली शारदीय नवरात्रि की चुनरी यात्रा

शिवसेना ने निकाली शारदीय नवरात्रि की चुनरी यात्रा

October 2, 2022 0 By Central News Service

शिवसेना जिला ईकाई रायपुर द्वारा प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी माता जी की चुनरी यात्रा 1 अक्टूबर को आमापारा शीतला माता मंदिर से निकाली गयी । जिसमे 101 मीटर की लम्बी चुनरी यात्रा को शीतला माता मंदिर से लेकर महामाया माता मंदिर मे चुनरी अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की गयी । जिला अध्यक्ष एच.एन. सिंह पालीवार ने बताया शिवसेना द्वारा पूरे प्रदेश मे चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि मे चुनरी यात्रा निकाल कर प्रदेश की खुशहाली की कामना किया जाता है , इस यात्रा मे मुख्य रूप से रेशम जांगड़े, सूरज साहू, लोकेश ठाकुर, राहुल सोनवानी, संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े,हिमांशु शर्मा, प्रफुल्ल साहू, संजय सोनकर, साईं प्रजापति, नेहा तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, ममता, आनंदतिवारी, मो.आकिब, विक्की निषाद, सुरेश तिवारी, चंद्रकांत वर्मा, कमलाकर यादव, भेखलाल चंद्राकर, मनीष तिवारी, युगल सेन, विक्की निर्मलकर, सूरज गुप्ता, आनंद साहू, रोहित विश्वकर्मा, करन सोनी, किशन साहू, योगेश ध्रुव, हार्दिक, टेमन निषाद, राजेश पांडे, खिलेश बंजारे तामेश, आकाश यादव, त्रिदेव सोनवानी आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिकों एवं महिलाओं ने भाग लिया ।