
सर्वधर्म समभाव साथ डांडिया संग संस्कृति की झलक
October 1, 2022
रायपुर जन जागरूकता नवरात्रि का पर्व उमंग और उत्साह के साथ अब उल्लास की चरम सीमा पर पहुंचने लगा है 9 दिनों तक मनाए जाने वाले नवरात्रि पर्व पर खास से लेकर आम तक एक साथ नजर आने लगी देर रात तक धार्मिक भजनों और गीतों पर थिरकते पांव ने देवी महिमा की अनूठी मिसाल सामने होती है ऐसा ही एक आयोजन रायपुर के डागा कन्या महाविद्यालय में दिखलाई दिया जहां पर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे की उपस्थिति में महाविद्यालय की छात्राओं ने डांडिया किया यह उत्साह का वह पल था जब एक अतिथि को पाकर छात्राएं देवी आरती के साथ डांडिया करते दिखाई थी इसमें ना केवल ने छात्राओं ने डांडिया के रंग बिखेरे बल्कि प्राचार्य शिक्षक और कई युवा तरुणाई साथी सभी एक साथ ही रख रहे थे और देवी के स्थिति में डूबे हुए दिखाई दे रहे थे आयोजन के मुख्य कर्ताधर्ता

महाविद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष अजय तिवारी की उपस्थिति भी रही जिन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और डांडिया में भाग ले रही छात्राओं को उद्बोधन में कहा की नवरात्रि का पर्व आप सभी के जीवन में इसी तरह की खुशियां और उमंग बनाए रखें सभापति ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दीया और अच्छी पढ़ाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी यह परंपरा चलती रही और छात्राएं उमंग से काफी देर तक गोल घेरा बनाकर आपस में नृत्य की मिसाल पेश करती रही देश के तिरंगे झंडे की शान के साए में डांडिया ने यह बता दिया कि हम सब भारतीय हैं अंत में प्रशासन ने छात्राओं को डांडिया की सीमा से बाहर निकाला और समापन की घोषणा की