कचहरी चौक स्थित डागा कालेज के द्वारा गरबा कराया जा रहा है। काफी संख्या में कालेज के छात्र गरबा खेलने वाले पहुंच रहे हैं। अगल अलग भेष भूषा मे तैयार होकर आ रहे हैं कोई दुर्गा का रूप तो कोई राधा किशन बन कर आ रहे हैं रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे जी भी पहुंचकर गरबा का आंनद लिया