नवरात्रि के अवसर पर डागा कालेज मे गरबा का धूम

नवरात्रि के अवसर पर डागा कालेज मे गरबा का धूम

October 1, 2022 0 By Central News Service

कचहरी चौक स्थित डागा कालेज के द्वारा गरबा कराया जा रहा है। काफी संख्या में कालेज के छात्र गरबा खेलने वाले पहुंच रहे हैं। अगल अलग भेष भूषा मे तैयार होकर आ रहे हैं कोई दुर्गा का रूप तो कोई राधा किशन बन कर आ रहे हैं रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे जी भी पहुंचकर गरबा का आंनद लिया