
बीरगांव के रावाभाठा में भव्य दशहरा उत्सव, भारत की प्रसिद्ध रामलीला मंडली 5 दिन देगी प्रस्तुति, दशहरा उत्सव में भव्य आतिशबाजी मुंबई के कलाकारों द्वारा किया जाएगा
September 30, 2022100 फीट के रावण व 50 फीट के कुभंकरण और मेघनाथ के पुतले का होगा दहन रायपुर , सनातन धर्म उत्सव समिति बीरगांव के द्वारा विजयदशमी के शुभ अवसर पर इस बार भव्य रामलीला एवं दशहरे का आयोजन किया जा रहा है पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन रावाभाटा स्थित खेल मैदान में किया जाएगा

जिसके कलाकार भारत के जाने-माने कलाकार हैं देश की प्रतिष्ठित रामलीला मंडली श्री राधा विनोद लीला संस्थान वृंदावन मथुरा के द्वारा 1 से 5 अक्टूबर तक श्री रामलीला मंचन किया जाएगा साथ ही 5 अक्टूबर को भव्य दशहरा उत्सव एवं रावण दहन का आयोजन किया गया है जिसके लिए 100 फीट का रावण एवं 50 फीट मेघनाथ, 50 फीट कुंभकरण के पुतलो का निर्माण किया गया है दशहरा उत्सव में भव्य आतिशबाजी मुंबई के कलाकारों द्वारा की जाएगी रावाभाटा में रामलीला मंचन के लिए भव्य स्टेज तैयार किया जा रहा है जो लाइटों की चमक से जगमगा रहा है वही दर्शकों के लिए बैठक की उचित व्यवस्था की गई है। सनातन धर्म उत्सव समिति बिरगांव के संरक्षक पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन समिति द्वारा यह दूसरा वर्ष है जब रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है इससे पहले पिछले साल कार्यक्रम की शुरुआत रावाभाटा खेल मैदान में की गई और क्षेत्र में लोकप्रियता को देखते हुए दूसरे साल ही भव्य आयोजन किया जा रहा है इस बार जहां श्री राम लीला का मंचन 5 दिन होगा वहीं इसके कलाकार भी भारत के जाने-माने वृंदावन मथुरा के होंगे 1 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे बुधवारी बाजार से निकलेगी वही प्रतिदिन 1 से 5 अक्टूबर तक शाम 7:00 बजे खेल मैदान रावाभाटा बीरगांव में भव्य रामलीला का कार्यक्रम होगा 1 अक्टूबर को प्रथम दिन श्री राम जन्मोत्सव एवं ताड़का वध की लीला दिखाई जाएगी वही द्वितीय दिवस 2 अक्टूबर को धनुष यज्ञ एवं श्री राम विवाह की लीला, तृतीय दिवस 3 अक्टूबर को श्री राम वनवास एवं केवट संवाद की लीला, चतुर्थ दिवस 4 अक्टूबर को सीता हरण एवं बाली सुग्रीव युद्ध, पंचम दिवस रावण वध एवं राज्याभिषेक की लीला दिखाई जाएगी उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के ननिहाल में पहली बार भारत की प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा लीला की प्रस्तुति दी जाएगी अभी तक बीरगांव के आसपास या फिर प्रदेश में इस तरह की रामलीला का संचालन नहीं हुआ है।इस बार बीरगांव पूरे राममय वातावरण में रंगने वाला है आयोजन को लेकर भव्य तैयारियों का दौर जारी है मैदान लगभग 30 हजार लोगों की क्षमता वाली है लेकिन इस बार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भीड़ और ज्यादा हो सकती है पिछले बार पहले साल के ही आयोजन में 25000 से अधिक लोग दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे।
रामलीला मैदान में पहुंचने के लिए 2 मार्ग एवं पार्किंग की व्यवस्था
रामलीला मैदान में पहुंचने के लिए प्रमुख दो मार्ग हैं 1 मार्ग व्यास तालाब, बुधवारी बाजार, उरला थाना होते हुए मेटल पार्क रोड पहुंचेगी जहां प्रवेश द्वार बनाया गया वही दूसरा मार्ग रायपुर बिलासपुर रोड में स्थित सीमेंट गोदाम पुलिस चौकी के पास से जाएगी जिसमें भी प्रवेश द्वार बनाया गया है वही मैदान के आसपास 3 पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है जिसमें एक वीआईपी पार्किंग और दो सामान्य पार्किंग स्थल बनाई गई है।