रोड़ सेफ्टी सीरीज… क्रिकेट के भगवान ने नेट में बहाया पसीना.. फिर अपने भगवान को किया दडंवत प्रणाम..

रोड़ सेफ्टी सीरीज… क्रिकेट के भगवान ने नेट में बहाया पसीना.. फिर अपने भगवान को किया दडंवत प्रणाम..

September 28, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 28 सितंबर 2022/ रोड़ सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में कल मंगलवार को रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर नजर आए। 10 नंबर की जर्सी जो क्रिकेट की दुनिया में सबसे खास मानी जाती है, इसे पहनकर तेंदुलकर ने रायपुर की पिच पर बल्ला घुमाया। साथ में युवराज सिंह, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी जैसे खिलाड़ी भी उनके साथ नजर आए।

मैदान में इन क्रिकेटर्स ने पहले वॉर्मअप किया। फीजियोथैरेपी और मेडिकल एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में फील्ड में एक्सरसाइज करते प्लेयर्स नजर आए। कुछ देर बाद बैटिंग किट पहनकर मैदान में सचिन आए। उन्होंने कलिग प्लेयर्स से बॉल डालने को कहा, कुछ शॉट भी उन्होंने प्रैक्टिस मैच में खेले । एक घंटे उन्होंने मैदान में पसीना बहाया। दो साल पहले सचिन की टीम इंडिया ने रायपुर में ही हुई रोड सेफ्टी सीरीज जीती थी।


रायपुर में लगा चुके हैं अर्धशतक

रायपुर में दो साल पहले रोड सेफ्टी मुकाबले में ही सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। इस मैच में सचिन की शानदार बल्लेबाजी की वजह दक्षिण अफ्रीका 56 रनों से हार गई थी। तब उस मैच में सचिन ने रायपुर के मैदान में 37 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का जड़े थे। सचिन ने कुल 60 रन बनाए, मगर इसके बाद वो कैच आउट हो गए थे। इस मैच में युवराज सिंह ने लगातार 4 छक्के लगाकर दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं थीं।

क्रिकेट के भगवान गए गुरु से मिलने

रायपुर में सत्यसांई अस्पताल है। यहां सत्यसाईं का मंदिर भी है। सचिन उन्हें काफी मानते हैं। सत्यसांई के बड़े भक्तों में सचिन तेंदुलकर भी हैं। यहां पहुंचकर क्रिकेट के भगवान ने अपने भगवान को नमन किया। सचिन भगवान की तरह की सत्यसांई को पूजते हैं। काफी देर तक सचिन यहां रहे। मंदिर में माथा टेककर दंडवत प्रणाम किया और प्रार्थना भी किए।