सरकार ने नही कि मांग पुरा… महासमुंद जिला मितानिन संघ फिर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं उग्र आंदोलन…

सरकार ने नही कि मांग पुरा… महासमुंद जिला मितानिन संघ फिर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं उग्र आंदोलन…

September 26, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 26 सितंबर 2022/ जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ महासमुंद छत्तीसगढ़ का विशेष बैठक जिला अध्यक्ष श्री जनक राम नायक के अध्यक्षता एवं सभापति श्रीमती मेरी पूहूप के मार्गदर्शन में दिनांक 25 सितंबर 20 22 को कृषि उपज मंडी पिथौरा में बैठक रखी गई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया । विशेष रूप से चर्चा में अप्रैल 2022 में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 माह हड़ताल किए थे ।

जिसमें मुख्यमंत्री जी के आश्वासन से अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त किया गया था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई मांग पूरा नहीं किया गया है। इसलिए यदि एक माह के अंदर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करने पर, फिर से पूरा छत्तीसगढ़ मितानिन कार्यक्रम प्रदेश संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं उग्र आंदोलन करने का निर्णय महासमुंद जिला में लिया गया है।

बैठक में सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती आरती डड़सेना ब्लॉक बसना, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मेरी पूहुप विकासखंड पिथौरा, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी ध्रुव विकासखंड महासमुंद, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अनतूनी नंद विकासखंड सरायपाली, ब्लॉक अध्यक्ष जनक राम नायक विकासखंड बागबाहरा।

ब्लॉक व जिले के पदाधिकारी गण तुलसी दीवान, अनसूया यदु, गोदावरी पटेल, इस्मिता सिन्हा, मेमबाई कुर्रे, श्याम कुमारी गौतम, कुंती पटेल, वनिता तिवारी, अहिल्या चौधरी, अहिल्या बरिहा, गीतांजलि नेताम, बबीता ग्वाला, रतनी बाई खरिया, सोनू कुमार केवट, सफेद पटेल, सुलोचना चौहान, मोतीम निर्मलकर, नरबाई, किशोरी, नर्मदा निषाद, हीरा साहू, शिखा तांडी, हेमलता बघेल, रीना चंद्राकर, खेमबाई सिन्हा, मीना यादव, सुनीता ठाकुर, तारिणी घृतलहरे, उर्समा ध्रुवंशी, उमा ध्रुव, ललकुंवर पटेल, सीता नायक, संतोषी डडसेना, उर्मिला, पानबाई, पुष्पा विश्वकर्मा, बिदेशिनी दास, अहिल्या साव, बिमला दास, जोग सिंह पटेल, बूंदा पटेल, ममता यादव, मिथिलेश ध्रुव एवं अन्य लोग बैठक में उपस्थित थे।