महासमुंद बेलसोंडा ओवरब्रिज एवं बाईपास रोड निर्माण के लिए देवेंद्र चंद्राकर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम डॉ रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा..
September 25, 2022महासमुंद 25 सितंबर 2022/ गंगाजल कि सम्मान में.. भाजपा मैदान में.. के द्वारा आयोजित कार्यक्रम कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित पूर्व मुख्यमंत्री छग एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को भारतीय जनता पार्टी महासमुंद सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने बेलसोंडा ओवरब्रिज एवं बाईपास सड़क कि मांग करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
जिला सहसंयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने बताया कि महासमुन्द होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय मार्ग सीधे उड़ीसा एवं आंध्रप्रदेश जाती है जिसमें हजारों वाहन गुजरते है। बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है, जाम कि स्थिति प्रतिदिन बन जाता है। वही महासमुंद शहर के भीतर गुजरने वाले भारी मालवाहक वाहन चलते हैं, जिससे आए दिन हादसा होते रहते। यदि बेलसोंडा में ओवरब्रिज एवं बाईपास सड़क का निर्माण हो जाने से आम जनों को राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि बेलसोंडा ओवरब्रिज एवं बाईपास सड़क निर्माण के लिए महासमुंद में लंबे अर्से से मांग किए जा रहे है, लेकिन अभी तक पुरा नही हुआ है।