चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी के जन्मदिन पर चेम्बर और व्यापारियों के लिए नई सौगात।
September 25, 2022चेम्बर पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने धूमधाम से मनाया सदस्यता दिवस।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 24 सितम्बर 2022, शनिवार को दोपहर 12.30 बजे चेम्बर कार्यालय में चेम्बर सदस्यता दिवस का आयोजन चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में हर्षोल्लास के साथ किया गया।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि कार्यक्रम में चेंबर कार्यकर्ताओं द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी का पुष्पवर्षा एवं मंत्रोच्चार के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रदेश चेम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी का जन्मदिन सदस्यता दिवस के रूप में 2021 से मनाते आ रहे हंै। आगे श्री भसीन जी ने बताया कि पिछले एक महीने से सभी इकाईयों में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा था जिससे चेम्बर की सदस्य संख्या 21000 को पार करने जा रही है। यह किसी भी कार्यकाल के डेढ़ गुना से ज्यादा है। सदस्यता दिवस के इस शुभ अवसर पर सदस्यता आनलाइन रजिस्टेªशन वैब लांच किया गया जिसमें कोई भी वेबसाइट /मोबाइल के माध्यम से आनलाइन चेम्बर का सदस्यता हेतु आवेदन कर सकता है जो 1 नवम्बर 2022 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन से व्यापारियों द्वारा चेम्बर की सदस्यता ग्रहण करने हेतु उपलबध रहेगा। चेम्बर कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी एवं चेम्बर उपाध्यक्ष श्री जय नानवानी द्वारा आनलाइन सदस्य पंजीयन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। आनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाअ का शुभारंभ चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के करकमलों से हुआ। यह चेम्बर के लिये ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण क्षण था।
अजय भसीन ने आगे कहा कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी जी ने सदस्यता दिवस पर चेम्बर के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण की आधारशिला रखी जिसकी विस्तृत जानकारी चेम्बर कार्यकारी महामंत्री श्री विकास आहूजा द्वारा दी गई जिसमें कांफ्रेन्स हाल, बाहर से आने वाले पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के लिये विश्राम कक्ष, युवा चेम्बर, महिला चेम्बर, उद्योग चेम्बर एवं ट्रांसपोर्ट चेम्बर हेतु अलग-अलग कक्ष का निर्माण किया जायेगा। छत्तीसगढ़ के नक्शे में चेम्बर इकाइयों को चिन्हांकित किया गया । श्री पारवानी जी द्वारा होलसेल कोरिडोर का ब्लूप्रिंट रखा गया जो एशिया के सबसे बड़े होलसेल कोरिडोर के रूप में जाना जायेगा। होलसेल कोरिडोर की विस्तृत जानकारी देते हुए भसीन ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा दक्षिण एशिया के सबसे
बड़े होलसेल कोरिडोर के स्थापना हेतु तत्पर है, जिसमें 7885 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 750 एकड़ भूमि की सैद्धांतिक सहमति शासन से प्राप्त हो चुकी है तथा प्रक्रियाधीन है। इस परियोजना के साकार होते ही प्रदेश से लगे हुए अन्य राज्य के व्यापारियों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा।
कार्यक्रम में अजय भसीन ने चेम्बर द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों से अवगत कराया और बताया कि शासन द्वारा नवगठित जिलों में भी चेंबर की जिला इकाईयां गठित कर दी गई हैं। कोरोना की तीसरी लहर में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन एवं मास्क वितरण का अभियान चलाया गया जिसमें व्यापारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा तीसरे लाकडाउन को टालने में चेम्बर सफल रहा। लॉकडाउन की अवधि में ऑनलाइन होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लगना भी शामिल है। चेंबर भवन के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा रियायती दर पर भूमि देने की घोषणा की गई, मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में छूट दी गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक में लगे बैन लगने से व्यापारियों में व्याप्त भ्रांतियों को चेम्बर ने अपने प्रयासों से दूर किया । व्यापारियों और आम जनता की सुरक्षा भी हमेशा से चेम्बर के लिए महत्वपूर्ण रही है जिसके परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं पुलिस विभाग रायपुर के सानिध्य में दिनांक 17 अगस्त 2022 को चेंबर भवन में ऑनलाइन फ्रॉड साइबर एवं सिक्योरिटी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । भविष्य में चेम्बर के सुदृढ़ीकरण हेतु एवं नए उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नई रणनीति पर चर्चा की गई।
आज इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम चेम्बर के संरक्षक एवं सलाहकार एवं कार्यकारी अध्यक्ष की टीम द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रदेश के जिला इकाइयों एवं संघ/एसोसियेशनों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर,खरोरा, चांपा, मनेन्द्रगढ़, गुंडरदेही, सक्ती,दल्लीराजहरा, बालोद, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर, अंबिकापुर, तिल्दा, नैला-जांजगीर इकाई, भाटापारा पोहा मिल एसो., रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ साबुन एवं डिटर्जेंट निर्माता संघ,छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स एसो., रायपुर रेडिमेड होजियरी एसो.,छ.ग. राईस मिल एसो.,न्यू थोक बर्तन व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एसो.,मार्बल मार्केट व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसो., छ.ग.फ्लाईऐश बिक्स एसो., रविभवन व्यापारी संघ, फुण्डहर व्यापारी संघ सहित चेम्बर पदाधिकारीगण, उद्योग चेम्बर, महिला चेम्बर के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद थे, सभी ने पुष्पगुच्छ से श्री अमर पारवानी जी का स्वागत किया तथा स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर महामंत्री अजय भसीन द्वारा किया गया।
जूम मीटिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हिमांशु वर्मा एवं बिट्टू सिंह द्वारा किया गया जिसमें प्रदेश भर के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों ने हिस्सा लिया।