सृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार एवं प्रजापति ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

सृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार एवं प्रजापति ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

September 17, 2022 0 By Central News Service

महासमुन्द 17 सितंबर 2022/ विधानसभा क्षेत्र शहर में माल वाहक यूनियन ने डीडी नकुल उद्यान के सामने सभी माल वाहक गाड़ी यूनियन की तरफ से इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा आयोजन किया गया। जिसमें किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल होकर सभी लोगों को विश्वकर्मा पूजा कि बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।


साहू जी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर रोली,अक्षत,फल-फूल माला पहनाकर सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करे व्यापार में तरक्की और उन्नति व नई ऊर्जा का संचार की कामना किया |
विश्वकर्माजी दुनिया का पहले शिल्पकार,वास्तुकार और अभियंता थे।

ऐसी मान्यता है कि जब ब्रह्राा जी ने सृष्टि की रचना की तो निर्माण का कार्य इन्हें सौंपा गया था। पौराणिक प्रसंगों के अनुसार ब्रह्मा जी के निर्देश पर ही विश्वकर्माजी ने इंद्रपुरी,त्रेता में लंका,द्वापर में द्वारिका एवं हस्तिनापुर, कलयुग में जगन्नाथपुरी आदि का निर्माण किया था।

इसके अलावा श्रीहरि भगवान विष्णु के लिए सुदर्शन चक्र,शिव जी का त्रिशूल,पुष्पक विमान,इंद्र का व्रज को भी भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया था। विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों,निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों,दुकानों,कारखानों आदि की पूजा की जाती है। इसके साथ ही साथ विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता के रूप में पूजा जाता है |

किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी ने अंत में कहा के श्रृष्टि कि सर्जन करने भगवान विश्वकर्मा जी को सभी प्रदेश वासियों कि तरफ से प्रदेश में खुशहाली एवं विकास का आशीर्वाद देवें। इसके अलावा सभी शिल्पकार भाइओ को बधाई एवं शुभकामनाएं।