गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी में स्वास्थ्य जागरूकता व व्याख्यान आयोजित

गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी में स्वास्थ्य जागरूकता व व्याख्यान आयोजित

September 17, 2022 0 By Central News Service

गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रोड़, रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 17.09.2022 को स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा पीसीओडी विषय पर छात्राओं को जानकारी हेतु अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान से डॉ. गेवी मेश्राम द्वारा व्याख्यान आयोजित हुआ। डॉ. मेश्राम ने प्रेजेटेंशन के माध्यम से छात्राओं को पीसीओडी क्या होता है, इसके लक्षण क्या होते है? तथा किस तरह अपने जीवन शैली तथा खान-पान में सुधार कर इस बीमारी से मुक्त हो सकते है, इन विषयों की जानकारी बहुत ही रोचक तथा इंटेरेक्टिव सेशन के माध्यम से डॉ. गेवी द्वारा दिया गया। छात्राओं ने अपने परेशानी को डॉक्टर से साझा करते हुए ईलाज के बारे में जानकारी प्राप्त किया। लगभग 250 महाविद्यालयीन छात्रायें इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।