
केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया..
September 15, 2022
महासमुंद 15 सितंबर 2022/ केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अलग-अलग दिनों में अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम पखवाड़े का समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने के लिए व स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 1सितंबर से 15 सितंबर के बीच क्रमशः स्वच्छता शपथ , स्वच्छता जागरूकता, समुदाय में पहुंचकर समुदाय की सहायता करना, ग्रीन स्कूल ड्राइव, स्वच्छता में हमारी भागीदारी, स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने के लिए हाथ धोना, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस, स्वच्छता कार्य योजना दिवस आदि कार्यक्रमों को मनाया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समापन अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार चन्द्राकर के मार्गदर्शन में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी यतीश साहू, दीपेश दीवान, लक्ष्मीकांत ध्रुव, रोहन जैन, शाश्वत साहू, निलाक्ष महामल्ला, वेदांत साहू, दीक्षांत पटेल, युवराज कंवर, सृजन चंद्राकर, चेतन साहू एवं सृजन डडसेना ने एक्शन गीत के माध्यम से सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

अंत मे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजित बच्चों को एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जिसमे से प्रमुख रूप से प्रथम स्थान पर दिव्य चन्द्राकर एवं भूमिका साहू, द्वितीय स्थान पर कृति निर्मलकर एवं ख्याति साहू, तृतीय स्थान पर तान्या तिवारी एवं ओमनी साहू रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक घनश्याम साहू ने किया।

स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वच्छता प्रभारी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पटेल, तुलसीराम चंद्राकर, प्रवीण साहू, शिक्षिका श्रीमती भूमिका पाराशर, श्रीमती विजेता एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्र – छात्राओं का विशेष रूप से योगदान रहा।


