शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय रासेयो के तत्वावधान में मचेवा स्कूल में स्वस्थता एवं पोषण आहार संबंधी जानकारी दिए…

शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय रासेयो के तत्वावधान में मचेवा स्कूल में स्वस्थता एवं पोषण आहार संबंधी जानकारी दिए…

September 8, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 08 सितंबर 2022/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में पोषण माह के अंतर्गत प्राथमिक शाला मचेवा में स्कूल के विद्यार्थियों को सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं रेड क्रॉस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वेतलाना नागल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा द्वारा पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले बच्चों को सही ढंग से हाथ धोने के फायदे समझाया साथियों बच्चे बीमारियों से बचे रहे । उसके साथ ही भोजन में संतुलित आहार जिसमें सही मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन एवं विटामिन मिनरल्स से भरपूर हरी पत्तेदार मौसमी सब्जियां एवं फल अनाज और दालों की महत्ता को समझाया गया। महा विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को अंकुरित चना, मूंग , मूंगफली दाना से बना पोषक सलाद एवं मौसमी फल वितरित किए गए ।


राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को स्वयं सेवकों के द्वारा खेल- खेल में शिक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई आगे शिक्षा की उपयोगिता भी बताई गई।
महाविद्यालय परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्राथमिक शाला मचेवा के विद्यालय की सहायक शिक्षिका है श्रीमती रजनी थवाईत, ज्योति करण साहू और प्रधान पाठक चंद्रकांत चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रॉस के वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमारी मुस्कान साहू, टिकेश्वरी साहू, सना बानो , राही, जानू परवीन, सुल्ताना, नूपुर, सेल्वी, भुनेश्वरी पटेल, तनुजा भाई प्रीति पटेल मेघा चंद्राकर मनीषा निराला धनेश्वरी साहू आदि छात्राओं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने छात्राओं एवं स्टाफ को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।