ख़िलाडी जीवन सयंम व अनुशासन का दूसरा रुप – दुबेलाल साहू…ग्राम धामनतोरी में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहूंचे -किसान मोर्चा भाजपा दुबेलाल साहू
September 7, 2022बागबाहरा 07 सितंबर 2022/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम धामनतोरी में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतितोगीता का कार्यक्रम रखा गया ,था
जिसमे बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों ने भाग लिया।बता दें कि यह कार्यक्रम सुमन क्रीड़ा क्लब एवं ग्राम वासियों के तत्वाधान में आयोजित हुआ ।
इस कार्यक्रम की समापन सत्र में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू एंव मण्डल अध्यक्ष धरम दिवान जी ,सम्मलित हुए ग्राम वासयों ने अतिथियों का फूल माला चंदन से भव्य स्वागत व सम्मान किया मण्डल अध्यक्ष दिवान ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को एवं ग्राम वासियों को बधाई शुभकामनाएं दिया और हर समय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
दुबे लाल साहू ने अपने उध्बोधन में खिलाड़ियों को जोश और उत्साह भरते हुवे जय श्री राम का जयकारा लगवाया और उद्बोधन में कहा कबड्डी खेल में शरीर मजबूत होता है ,खेल खेलने से एकदुसरे में मेल भी होता है , खेल में हार जीत होते रहता है लेकिन खिलाड़ी कभी अपने आप को कमजोर नही समझना चाहिए
आज हार है कल जीत अवश्य होगी,वही खिलाड़ी जीवन सयंम और अनुशासन का दूसरा रूप है ख़िलाडी जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई होता है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा किसानमोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष हीरा साहू ,मोहन प्रसाद दुबे ,हृदय राम ध्रुव , जीतराम पटेल,पंचराम दिवान ,चिन्ता राम पटेल ,राम लाल नायक ,विशम्भर दिवान सशोभराम नायक , बहुर सिंग दिवान ,युगल दिवान ,राधे श्याम पटेल धरम सिंग पटेल ,उदे राम दिवान सहित ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन टीकम प्रशाद दुबे , नरेश नायक ललित कुमार पटेल ,दयालु प्रशाद ने किया
वही ग्रामीण भी अतिथियों को अपने बीच पाकर बहुत ही हर्षित नजर आए व सभी का आभार व्यक्त किया।