भगवान गणेश की महा आरती में शामिल होने पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

भगवान गणेश की महा आरती में शामिल होने पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

September 6, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 06 सितंबर 2022/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली में गुडी चौक नवयुवक गणेश उत्सव समिति सदस्यों के द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना किया गया जिसमें महा आरती में शामिल होने पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी |

समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने बताया कि 14 वर्षों से लगातार भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर 11 दिन लगातार गणपति बप्पा की सेवा में समर्पित रहते हैं सुबह गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाते हैं शाम को लड्डू का भोग लगाते हैं नवयुवक गणेश समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर भगवान गणेश से प्रार्थना किया कि इस बार अच्छी फसल व अच्छी वर्षा की कामना किया ।

नवयुवक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह ठाकुर व उनके सदस्यों के द्वारा अशवंत तुषार साहू चन्दन गुलाल लगाकर स्वागत किया।


तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा


प्रथम पूज्य श्री गणेश हमारे अति विशिष्ट, सौम्य और आकर्षक देवता हैं। उनके आगमन के साथ ही पृथ्वी पर चारों तरफ रौनक, रोमांच और रोशनी बिखर जाती है।
इस सुंदर देवता से हर वर्ग, हर उम्र के व्यक्ति का लगाव है। ऐसे मेहमान जो मोहित करते हैं, मुग्ध करते हैं, मन को भाते हैं, क्योंकि वे आते हैं बिना किसी अपेक्षा के और देकर जाते हैं हमारी अपेक्षा से कई-कई गुना ज्यादा….असंख्य आशीर्वाद, अनगिनत शुभता और मांगल्य। स्वागत, वंदन, अभिनंदन की इस बेला में हर दिल से यही निकलता है।

महाआरती में शामिल डुगेश्वर साहू ,नोहर साहू, योगेश्वर साहू, लोकेश साहू, धनंजय सिंह ठाकुर गोपी सिंह ठाकुर धनंजय ठाकुर रूकम साहू , राहुल साहू ,आकाश साहू, सीताराम साहू, रिक्कू साहू,कुलदीप साहू, होमेद्र साहू व मोहल्ले के महिलाएं बच्चे आदि उपस्थित थे ।