डॉ राधाकृष्णन देश की संस्कृति से प्यार करने वाले महामानव थे – उमेश भारती…खरोरा स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस..
September 5, 2022महासमुंद 05 सितंबर 2022/ आज शिक्षक दिवस कि शुभ अवसर पर महासमुंद मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत खरोरा के स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन कि को याद करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल अध्यापक उमेश भारती गोस्वामी ने बताया कि –
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
हमारे जीवन में गुरू का बड़ा महत्व होता है. बिना गुरू के ज्ञान को पाना असंभव है. शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं. उक्त विचार है मिडिल स्कूल खरोरा के शालेय विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शाला नायिका पूजा के। उप शाला नायक यश चन्द्राकर ने कहा कि “हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे. उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था. उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए. कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर गुरु को याद करते हुए कहा कि-
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुःगुरुर्देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म।
तस्मै श्री गुरवे नमः के श्लोक के साथ हुआ।।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान अध्यापक उमेश भारती गोस्वामी ने भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा की “वे एक महान दार्शनिक, देशभक्त, आदर्श शिक्षक तथा देश की संस्कृति से प्यार करने वाले महामानव थे।” शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक डोमार राम साहू, रामेश्वरी ध्रुव, मोना चन्द्राकर, दुबे कुमार पटेल का श्रीफल, कलम व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। गुरू महिमा के गीत, दोहे व कविताओं की प्रस्तुतिकरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीक्षा, डिम्पल, साक्षी, दीप्ति, अशवंत, निहाल, जितेन्द्र, अश्वनी, सत्यम, अंजली, रीना, संध्या, खेमराज, रेखराज, ऋतिका, रेवती, नंदनी, चांदनी, वासु, डोमेश, अजय, थानेश्वर, दिशा परमार, प्रियंका, लीना, लीशा, मयंक, सीमा, गीतांशु, जिगर, दीपांशु, धर्मराज, दिशा, नम्रता, हिमांशी, परमेश्वरी,प्रोविना, लक्ष्मी, पायल, मंजू, मोहन, विवेक, ललिता, सूरज सहित प्रेरणा, जिज्ञासा व प्रयास समूह के सदस्य तथा बाल केबिनेट का सराहनीय योगदान रहा।