महासमुंद पश्चिमी सभ्यता को हटाने एवं भारतीय संस्कृति सभ्यता को लाने हेतु, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का विरोध करेगा-बजरंग दल

महासमुंद पश्चिमी सभ्यता को हटाने एवं भारतीय संस्कृति सभ्यता को लाने हेतु, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का विरोध करेगा-बजरंग दल

February 12, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद – बजरंग दल की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में वैलेंटाइन डे 14 फरवरी के संबंध में किया गया । जिसमें 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के विरोध में विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी ,जो स्थानीय नकुल ढिढि उद्यान  से प्रारंभ होकर संजय उद्यान बागबाहरा रोड, गुरु गोविंद सिंह उद्यान बीटीआई रोड, मोती बाल उद्यान ,संत रविदास उद्यान नयापारा, अयोध्या नगर कुशाभाउ ठाकरे उद्यान, डाॅ सुशिल सेम्युल्स उद्यान सुभाष नगर, सहित शहर के विभिन्न में संदिग्ध जगहों एवं रेस्टोरेंट ,ढाबा, फुल दुकान अन्य संदिग्ध जगहों पर बजरंग दल द्वारा पशिचमी सभ्यता का विरोध भारतीय नवयुवकों को समझाकर किया जायेगा। जिला सुरक्षा प्रमुख छबि सिन्हा ने कहा कि 14 फरवरी को ही वैलेटांईन डे है और उसी दिन सीजी पीएससी का पेपर भी जिसमें सम्मिलीत होने वाले छात्र छात्राए अपना प्रवेश पत्र आवश्यक रूप से अपने पास रखे, क्योंकि हमारा मकसद पश्चिम सभ्यता को नतमस्तक कर हिन्दुस्तान को आगे बढ़ाने का है । इस दौरान बैठक में जिला सहसंयोजक आशुतोष साहू, जिला मीडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा, प्रभात पाटकर, नीलकंठ साहू ,रमेश साहू ,गोलू सिन्हा,देवेंद्र साहू ,टिकेश दास, लोकेश गुप्ता, दिलीप बघेल, ओंकार साहू, बिट्टू जलछत्री, सुशील भाई सुमन सेंन्दरे, शंकर पांडे, सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित थे।