मुख्यमंत्री की अपील के नाम पर फेडरेशन ने बचाई अपनी इज्जत

मुख्यमंत्री की अपील के नाम पर फेडरेशन ने बचाई अपनी इज्जत

September 2, 2022 0 By Central News Service


छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री की अपील के नाम पर स्वमेव खत्म हो रही हड़ताल को समाप्त कर अपनी इज्जत बचाई, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, महासचिव ओपी शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत एवं महा संघ के प्रतिनिधि संगठन के रोहित तिवारी ,कमलेश सिंह राजपूत ,करण सिंह अटेरिया रमेश कुमार मारकंडेय ,शिव कुमार पांडेय, जितेन्द्र सिंह ठाकुर , आलोक मिश्रा, सतीश पसेरिया, अश्वनी गुर्देकर,सुनील यादव,संजय दुबे, पी आर साहू आदि नेताओं ने कहा है कि फेडरेशन के नेताओं द्वारा श्रेय की होड़ में प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को 12% महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता का सब्जबाग दिखाकर हड़ताल में झोंक दिया ,जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 14 अगस्त को फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से स्पष्ट कहा था की हड़ताल मत करो हड़ताल अवधि का वेतन मिल जाएगा, सभी वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद भी फेडरेशन के संयोजक एवं फेडरेशन के नेताओं ने कर्मचारियों के साथ छल किया फेडरेशन के बड़बोले नेताओं को छत्तीसगढ़ की जनता एवं कर्मचारियों से आम माफी मांगनी चाहिए ।
गृह भाड़ा भत्ता के लिए महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की 13अगस्त को मुख्यमंत्री एवम 18अगस्त को मुख्यसचिव से चर्चा उपरांत अब उस पर किसी भी प्रकार के कमेटी के गठन की आवश्कता नही है सिर्फ वित्त विभाग से आदेश की दरकार है कमेटी गठन का मतलब इस जायज़ मांग को ठंडे बस्ते में डालना है