
वन बंधू परिषद एवं एकल विद्यालय अभियान के तहत् एकदिवसीय खेल कुद कार्यक्रम का जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने फीता काट कर उद्घाटन किया..
August 30, 2022
खल्लारी 30 अगस्त 2022/ विधानसभा के पिथौरा ब्लाक के ग्राम मुड़ागांव में वन बंधू परिषद के द्वारा एकल विद्यालय अभियान के तहत एकद्विसिय खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ भारती के तैल चित्र का पूजन अर्चन कर भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा ने अपने कर कमलों से किया । अतिथि स्वागत परिषद के द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक किये।
मुख्य अतिथि भेखलाल साहू ने कहा कि वन बंधू परिषद के द्वारा वनांचल क्षेत्रों में रह रहे निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सभी वर्ग महिला , पुरुष ,युवा किसान , विद्यर्थियों के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं वह बहुत ही प्रसंसनीय है।

इस संस्था से जुड़े प्रचार्यगण गांव गांव जाकर निःशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । सबसे पहले ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देना , महिलाओं को आरोग्य हो इसकी जानकारी उपलब्ध कराना ,ग्राम विकास में किसानों उन्नत किस्म की खेती रासायनिक खाद से दूर रहकर ,युवाओं को नशा से दूर रहने जागरूकता अभियान चलाना, एवम सम्पूर्ण गांव संस्कार वान बने ये प्रमुख उद्देश्य लेकर चल रहे हैं। बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद कबड्डी , दौड़ ,लम्बी कूद, ऊंची कूद ,कुश्ती जैसे खेलो में हिस्सा लिये ।

बागबाहरा और पिथौरा ब्लाक के 10 ग्राम के बच्चे इस कार्यक्रम में हिस्सा लिये थे। इस आयोजन में प्रमुख रूप से पूरन दीवान , संतोष सेन सचिव जय चंडी रक्तदान समिति ,रवि दीवान ,छबि राम दीवान, हेमन्त कुमार सोनवानी अभियान प्रमुख ,चंद्रकुमार ध्रुव भरकोनी संच प्रमुख ,कन्हैया साहू पटेवा संच प्रमुख ,लोमश सोनी ,पूनम साहू ,मृदुल सोनवानी ,देवकुमार चक्रधारी ,छबि राम यादव ,धनेश्वरी दीवान ,प्रमिला ठाकुर ,मानबाई ध्रुव ,एनुका साहू ,राजेश्वरी यादव राजकुमारी साहू ,धनेश्वरी चक्रधारी उपस्थित रहे।




