
थाना खल्लारी में कृष्ण कुंज योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन..
August 29, 2022
खल्लारी 29 अगस्त 2022/ थाना खल्लारी में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव , SDOP सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अशोक वैष्णव खल्लारी व थाना स्टाप खल्लारी के द्वारा थाना परिसर में कृष्ण कुंज योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

थाना प्रथारी अशोक वैष्णव ने कहा कि सायबर ठगी बढ़चढ़ गया जिसके लिए हमारे विभाग लगातार सायबर ठगी को रोक में लगे हुए हैं। मैं आप से अनुरोध करता हूं कि किसी प्रकार कि फ्राड काल आपके पास आते है तो तुरंत आप बिना उसको कोई जानकारी दिए बगैर थाना को सुचित करें और अपने नजदीकी लोगों को भी जागरूक करें इसके अलावा पुलिस विभाग लगातार गांव में जाकर स्कूलों के माध्यम से खाकी रंग स्कूल के संग का कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य मात्र अपराध मुक्त गांव, प्रदेश एवं देश है। जिसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

थाना प्रभारी ने कहा कि खल्लारी थाना अनयंत्र जगह स्थानांतरित होने पर यहां पर प्रकृति कि खाली पन महसूस हो रहा था, लेकिन आज वृक्षारोपण कर अपने आप के साथ हमारे पुरे स्टाफ गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं के साथ खल्लारी जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर, धरम दिवान खल्लारी मंडल अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भुनेश्वर लोधी, सहकारी समिति अध्यक्ष विजय बंजारे खल्लारी, जिला महामंत्री रोशन साहू, बाल मित्र सदस्य मनहरण गुप्ता/ चेतन साहू, तारेश साहू पत्रकार, सोमनाथ टोंड्रेकर, कमल नारायण साहू सरपंच कसही बाहरा , खल्लारी शिशु मंदिर प्राचार्य हेम लाल पटेल, गुरूजन, विजय अग्रवाल, भाजपा अजजा अध्यक्ष पूरन सबर, भाजपा मंडल महामंत्री हीरा साहू , सुरेश पटेल, थाना खल्लारी क्षेत्र अंतर्गत गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिक व ग्राम कोटवार शामिल हुए।

इस कार्यक्रम मे बच्चों को पुलिस के प्रति जागरूकता व जानकारी तथा साइबर अपराध व यातायात नियमों व महिला व बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों, ऑनलाइन ठगी साथ ही डायल 112 की जानकारी दी गई ।


