माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया…
August 29, 2022
महासमुंद 29 अगस्त 2022/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में खेल विभाग द्वारा महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जयंती के उपलक्ष्य पर खेल दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न खेल जैसे दौड़ ,गोला फेंक,तवा फेंक,रस्सी कूद स्लो साइकिल और छत्तीसगढ़ अंचल में खेले जाने वाले फुगड़ी लंगडी दौड़ का भी प्रतियोगिता कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के खेल प्रभारी सुश्री कविता गहीर के द्वारा किया गया तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉक्टर शीलभद्र कुमार के द्वारा संबोधित किया गया और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवनी के बारे में जानकारी दी गई और छात्राओं को यह संदेश दिया गया की पढ़ाई के साथ ही खेलकूद भी आवश्यक है। यह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ डॉक्टर सरस्वती वर्मा, डॉक्टर स्वेतलाना नांगल, अजय कुमार श्रीवास, वीके साहू ,सुश्री वंदना यादव, अरविंद साहू ,सुश्री प्रेरणा इक्का व अश्वनी कुमार लोधी उपस्थित रहे।
सभी छात्राओं ने विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें दौड़ में गरिमा साहू ने प्रथम स्थान तनु चंद्राकर द्वितीय तथा पद्मिनी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह गोला फेंक में प्रीति सागर ने प्रथम स्थान योगेश्वरी साहू ने द्वितीय स्थान वह दीपा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रस्सी कूद मैं पद्मिनी ठाकुर प्रथम स्थान नीतू यादव द्वितीय व गीतांजलि साहू तृतीय स्थान पर रही। स्लो साइकिल रेस में मेनका साहू प्रथम, तनु चंद्राकर द्वितीय व नंदनी रात्रि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया फुगड़ी में मधु प्रथम, गरिमा साहू द्वितीय ,तनु चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।लंगडी दौड़ में दामिनी देवांगन प्रथम, तनू चंद्राकर द्वितीय स्थान पर रही।