एशिया कप – जीत का जश्न.. आधी रात को जयस्तंभ चौक पर तिरंगा लहरा कर खुशियां मनाई..

एशिया कप – जीत का जश्न.. आधी रात को जयस्तंभ चौक पर तिरंगा लहरा कर खुशियां मनाई..

August 29, 2022 0 By Central News Service

रायपुर  29 अगस्त 2022/ दिल कि धड़कन को थाम कर देने वाले भारत पाकिस्तान का मैच पर जैसे ही हार्दिक पंड्या के बल्ले से जीत का रन निकला तो दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत का जो परचम लहराया है, उसने देशवासियों को झूमने का मौका दे दिया है। कल रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए जोरदार मुकाबले में हर किसी की नजरें टीवी स्क्रीन पर थीं। हर कोई टकटकी लगाए मैच देख रहा था और भारत की जीत की कामना कर रहा था।

फिर हार्दिक पंड्या मैदान पर आए और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के छक्के छुड़ा दिए हालांकि कि पंड्या ने अपने बल्ले से 17 गेंद पर 33 रन हि बनाए लेकिन जीत का श्रेय अपने एवं देश के नाम किया।

इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 10 विकेटों से मिली करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारत की इस जीत में पूरी टीम का अहम योगदान रहा।

राजधानी के जय स्तंभ पर कल आधी रात को नजारा हि कुछ अलग बना जैसे ही भारत ने मैच जीते तो लोगों ने चौक पर तिरंगा हाथ में लिए आतिशबाजी कर हिंदूस्तान के नारे बाजी करते नाचने लगे। यह एक अद्भुत नजारा था देश प्रेमियों का यह नजारा। लगभग डेढ़ घंटे तक जीत का जश्न चलता रहता।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत कि जीत पर देशवासियों को बधाई दिए।