
मानदेय वृद्धि सहित अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ आज सौंपेंगे ज्ञापन…
August 29, 2022
महासमुंद 29 अगस्त 2022/ राज्य सरकार को अपनी अपनी मांगे पुरी करने जहां अधिकारी कर्मचारी संघ भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं , वही पंचायत के सरपंच संघ भी काम बंद कलम बंद कर अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है।

सरपंच संघ के महासमुंद ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि हड़ताल जारी रहेगा। आज सोमवार को विधायक को सरपंच संघ ज्ञापन सौंपेगा। बता दें कि सरपंचों का मानदेय 20 हजार व पंचों का 5 हजार करने, सरपंचों का पेंशन 10 हजार करने, 50 लाख राशि तक सभी कार्यों में कार्य एजेंसी पंचायत को बनाए जाने, सरपंच निधि के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाने, माओवादियों द्वारा सरपंचों को मारने पर 20 लाख रुपए आर्थिक सहायता, 15वें वित्त की राशि को अपने क्षेत्र में देने, मनरेगा सामग्री राशि भुगतान हर तीन महीने में करने, 40 प्रतिशत अग्रिम राशि देने, सरपंचों व पंचों के कार्यकाल को दो वर्ष बढ़ाने, सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संशोधन, धारा 40 में संशोधन करने की मांग को लेकर सरपंच संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।



