चेट्रीचण्ड्र के दिन शासकीय अवकाश की मांग मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चेट्रीचण्ड्र के दिन शासकीय अवकाश की मांग मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

February 12, 2021 0 By Central News Service

रायपुर । राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि सिन्धी समाज के महापर्व व भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेट्रीचण्ड्र पर शासकीय अवकाश की मांग एक बार फिर से उठने लगी है। निरंतर कई वर्षो से सिन्धी समाज राज्य सरकार से लगातार इस मांग को करते आ रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत राज गावरी ने बताया की ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के निर्देशाुसार प्रदेश के 16जिलों के अध्यक्षों ने अपने अपने जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासकीय अवकाश की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते में हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो संगठन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मुलाकात कर इस मांग को रखा जाएगा। ज्ञापन सौंपने राष्ट्रीय प्रवक्ता – मुखी शंकरलाल वरनदानी,प्रदेश संगठन मंत्री महेश जयसिंघानी, गावरी, प्रदेश सचिव पंकज मोहनानी, टेहल्यानी,योगेश भाटिया, यश नागवानी, आकाश पंजवानी, प्रेम मेघजानी, प्रतीक गावरी आदि सदस्य उपस्थित थे।