छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा – गृहमंत्री अमित शाह
August 27, 2022रायपुर 27 अगस्त 2022/ देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर पहुंचे। राजधानी के साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित मोदी@20 किताब के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। केन्द्रीय गृह मंत्री ने आज छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व पोला पर उन्होंने नंदीश्वर कि पुजा कर प्रदेश वासियों को बधाई दिए । इस दौरान उन्होंने हुकार भरते हुए कहा कि , छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।
अमित शाह ने कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, देश में वामपंथ उग्रवाद चरम पर रहा है। मैं छत्तीसगढ़ में हूं आपको बता दूं कि जब से देश में केंद्र में मोदी सरकार आई, वामपंथ उग्रवाद की संख्याओं की घटनाओं में लगातार कमी आई, यह काफी कम हुआ है, मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, नक्सलवाद चुटकियों में खत्म हो जाएगा। आप लोगों के समक्ष जीता जागता उदाहरण भी है, जनता पुरा सच्चाई जानते हैं।
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत भाजपा के नेता गण उपस्थित रहें।