तेंदुकोना में तीज उत्सव में हुआ पौधा रोपण
August 25, 2022महासमुंद 25 अगस्त 2022/ तेंदुकोना साहू समाज से श्रीमती मेनका साहू जी के नेतृत्व एवं समस्त मातृशक्ति के तत्वाधान में साहू समाज भवन में हरि तालिका तीज उत्सव व पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में भक्त कर्मा माता की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण के साथ पूजा अर्चना किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर आरती किया गया ।
इस अवसर पर दुबेलाल साहू ने अपने उदबोधन में मातृ-शक्तियों को हरितालिका तीज एवं श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।भगवताचार्य पंडित भागीरथी दुबे जी द्वारा तीज त्योहार की संक्षिप्त जानकारी दिए एवं इस अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाने की अपील पंडित जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित बहनों के द्वारा 5-5 का समूह बनाकर पौधा लगाया गया और रोपित किये पौधों के संरक्षण के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई ।
उक्त कार्यक्रम भगवताचार्य पंडित भागीरथी दुबे जी की विशिष्ट उपस्थिति एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुबेलाल साहू जी, भारतीय किसान संघ की प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती मेनका साहू जी, पूर्व सरपंच संजय साहू जी व राम नारायण (रामू) साहू जी ग्राम साहू समाज अध्यक्ष, सुखराम साहू, राकेश साहू, श्रीमती मन्दाकिनी दुबे जी, श्रीमती तुलसी साहू (पंचायत प्रतिनिधि), श्रीमती हेमकुमारी साहू (संगठन सचिव तहसील साहू संघ महिला प्रकोष्ठ), श्रीमति जीवनी साहू, भारती साहू, लक्ष्मी साहू ,कु.पायलसाहू ,कु.इन्दु साहू ,सहित अच्छा आंख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम नव जागृति महिला मण्डल की संयोजिका श्रीमति मेनका साहू जी के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । उक्त महिला समिति में कुल 163 महिला सदस्य है जिनके द्वारा अल्प ब्याज में समिति के सदस्यों को ही ऋण दिया जाता है इस समिति में अभी तक कुल लगभग 4 लाख रुपए की राशि का वितरण किया जा चुका है ।
इस कार्यक्रम में बुजुर्ग मातृ शक्तियों का सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया । कार्यक्रम का संचालन राम नारायण साहू जी के द्वारा व आभार प्रदर्शन श्रीमति मेनका साहू जी के द्वारा किया गया ।