15 वी तात्कालिक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का नि:शुल्क आयोजन
August 24, 2022रायपुर .महाकौशल कला परिषद, रायपुर द्वारा 15 वीं तात्कालिक फोटोग्राफी प्रतियोगिता “अनुभूति-2022” का नि:शुल्क आयोजन विश्व फोटो ग्राफी दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत दिन-28 अगस्त 2022 को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 के मध्य राजकुमार कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया है.यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी .प्रथम श्रेणी- शालेय विद्यार्थियों की होगी, जिसमें कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे.
दूसरी श्रेणी- महाविद्यालय युवा छाया कारों की होगी, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोधार्थी छात्र-छात्राएँ भाग ले सकेंगी .
तीसरा वर्ग -स्वतंत्र छायाकारों का होगा इसमें देश का कोई भी छायाकार भाग ले सकेगा. प्रतियोगिता में सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएगें. पुरस्कार 11 सितंबर 2022 , रविवार को घोषित किए जाएगें. विजयी एवं चयनित फोटोग्राफ की प्रदर्शनी 10 सितंबर 2022 , शनिवार से महाकौशल कला वीथिका रायपुर में आयोजित की जाएगी.
विषय प्रतियोगिता स्थल पर ही 28 अगस्त 2022 दिन रविवार को प्रातः 8:00 बजे प्रतियोगिता स्थल पर दिए जाएंगे . प्रतियोगिता स्थल पर दिए गए
विषयों में से छायाकारों को फोटोग्राफ मोबाइल या डीएसएलआर कैमरे से खींचे कर जमा किए जा सकते हैं. क्लिक किए गए फोटोग्राफ को बिना एडिटिंग के प्रतियोगिता स्थल पर ही कंप्यूटर में अपलोड करना होगा.खींचे गए फोटोग्राफ पर महाकौशल कला परिषद ,रायपुर का अधिकार होगा.प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मंडल का गठन महाकौशल कला परिषद द्वारा किया जा रहा है.निर्णयकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा.तात्कालिक फोटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु आप अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 94255 22762 या इसी मोबाईल के व्हाट्सएप पर कर सकते हैं.
खींचे गए फोटोग्राफ से चयन हेतु प्रदेश के जाने -माने10 मेंटोर छायाकार प्रतियोगिता स्थल पर हेतु उपलब्ध रहेंगे. प्रतिभागी अपनी समस्या का समाधान इनसे प्राप्त कर सकेंगे.