
अनिश्चितकालीन आंदोलन के पहले दिन शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री पहुंचे कसडोल..2 सुत्रीय मांग को साढ़े चार लाख कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..
August 23, 2022
रायपुर 23 अगस्त 2022/ केन्द्र के समान महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के 2 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश भर के साढ़े चार लाख अधिकारी कर्मचारी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन चले गए हैं।
52 विभाग के 96 संगठनों का समूह छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के चौथे चरण में प्रांतीय पर्यवेक्षक के रुप में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री उमेश भारती गोस्वामी ने पहले दिवस बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड मुख्यालय में उपस्थित धरनारत अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने कहा केन्द्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता हमारी मांग नहीं बल्कि अधिकार है। शासन की हठधर्मिता के चलते आज प्रदेश की स्थिति बदहाल है। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी अपने हक के लिए आज सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं। फेडरेशन से बात करने की बजाय शासन दमनात्मक कार्यवाही करने में लगी है। हम उनके दमनकारी रवैया से डरने वाले नहीं हैं। जब तक हमें अपना अधिकार नहीं मिल जाता हम मोर्चे पर डटे रहेंगे।

विदित हो कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन आंदोलन के पहले चरण में 30 मई को ज्ञापन देकर दो सूत्रीय अधिकार पत्र की ओर शासन को ध्यानाकृष्ट कराया गया। दूसरे चरण में 29 मई एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। तीसरे चरण में पांच दिवसीय निश्चितकालीन आन्दोलन कर प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर ध्यानाकृष्ट कराया गया। उसके पश्चात् भी शासन की हठधर्मिता ने फेडरेशन को अनिश्चितकालीन आंदोलन हेतु बाध्य कर दिया। हमें अपनी एकजुटता दिखाते हुए अन्याय और शोषण के खिलाफ डटकर मुकाबला करना है।

इस अवसर फेडरेशन के संयोजक चितेश्वर प्रसाद वर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी, राधेश्याम सोनी, मोहर लाल साहू, हरिशंकर जायसवाल, धनेश्वर साय, रमेश वर्मा, मोहर साय, आर सी खुटे, मुरली श्रीवास, चेतन क्षत्रिय, विनोद कुमार चेलक सुरेश कुमार पैकरा, कृष्ण कुमार मिरी सहित विभिन्न संगठनों से बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


