महासमुंद कांग्रेस भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कि जयंती मनाई…

महासमुंद कांग्रेस भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कि जयंती मनाई…

August 20, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 20 अगस्त 2022/ स्थानीय कांग्रेस भवन में भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री,आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस जनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।


जिसमें राजीव गांधी जी के द्वारा देश के विकास में एवं देश को आधुनिक बनाने की शुरुआत जो राजीव गांधी जी ने की थी उन सभी बातों को याद करते हुए कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा परीचर्चा की गई कि किस तरह एक सूत्र में बांधते हुए भारत जैसे विकासशील देश को विकसित देश बनने की ओर अग्रसर करने के लिए राजीव जी ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश में आधुनिक मशीनों के विस्तार एवं आधुनिक सोच एवं टेक्नोलॉजी के विस्तारीकरण करते हुए देश को संचार के माध्यमों से अमेरिका,जापान जैसे देशों के बराबर में लाने का प्रयास किया गया तथा देश में मोबाइल,टीवी,दूरसंचार आदि विकसित टेक्नोलॉजी के माध्यम से उपग्रह निर्माण का कार्य आरंभ किया गया था जिसका परिणाम यह है कि आज देश के लोग टीवी और मोबाइल का उपयोग कर पा रहे हैं जब देश में कंप्यूटर युग का आरंभ राजीव जी ने किया तब बीजेपी के कुछ दिग्गज नेताओं ने कंप्यूटरीकरण मोबाइल टीवी का विरोध करते हुए बैलगाड़ी से सांसद भवन तक पहुंचे थे।


आज अगर देश रक्षा के क्षेत्र में आधुनिकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तो यह सोच पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की ही सोच थी जिसके कारण देश आज विकासशील हो सका है राजीव जी भारत के छठे प्रधानमंत्री के रूप में कार्य आरंभ किए थे मात्र 40 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किए एवं 46 वर्ष की अल्पायु में वे शहीद हो गए ऐसे आधुनिक भारत के निर्माता को कांग्रेसजनों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ.रश्मि चंद्राकर,पूर्व विधायक मकसूदनलाल चंद्राकर,दाऊलाल चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग,उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर सभापति अमन चंद्राकर, निखिल कांत साहू,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा पूर्व अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों,सोमेश दवे,सुरेश द्विवेदी,गुरमीत चावला,प्रदेश सचिव नरेंद्र दुबे,लक्ष्मी देवांगन,हर्षित चंद्राकर,ममता चंद्राकर,अन्नु चंद्राकर,मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,जावेद चौहान,विजय साव पूर्व पार्षद,सुभाष शर्मा, डॉ.तरुण साहू,मिंदर चावला,हार्दिक सोना,लीलू साहू,विनोद युगार,बसंत चंद्राकर,बलदेव बांदे,सलीम,गिरजा शंकर चंद्राकर,मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू,आशीष साहू,कपिल साहू,राजू साहू, रेणु साहू,नितेंद्र बेनर्जी,सचिन गायकवाड,राजू दीवान,अजय थवाईत,गणेशराम ध्रुव इत्यादि कांग्रेस जनों ने 2 मिनट मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई