खनिज निरीक्षक के द्वारा जानबूझ कर आरोपी को बचाव करते हुए.. असत्य जांच प्रतिवेदन को निरस्त करने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र – किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

खनिज निरीक्षक के द्वारा जानबूझ कर आरोपी को बचाव करते हुए.. असत्य जांच प्रतिवेदन को निरस्त करने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र – किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

July 15, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 15 जुलाई 2022/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली प.ह.नं. 31 रा.नि.म. एवं तहसील जिला महासमुंद के ख.न.78/2, 796, 794, 792, 795/2, 2353, कुल ,1.00हे , मेसर्स आरकन्स डीडी बिल्डर्स जिला रायपुर को पत्थर उत्खनन एवं यांत्रिक क्रिया कर।

गिट्टी निर्माण के लिए प्रदत्त अस्थाई अनुज्ञा की अवधि दिनांक 02-03-22 को समाप्त होने के उपरांत भी पत्थर खनन एंव गिट्टी निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर खनिज निरीक्षक महासमुंद दिनांक 10-03-22 को ग्राम अछोली पहुंचकर पंचनामा तैयार कर जांच प्रतिवेदन दिनांक 14-03-22 को प्रस्तुत किया गया है। खनिज निरीक्षण के द्वारा जानबूझ कर आरोपी का बचाव करते हुए असत्य जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।


जांच कार्यवाही के नियमानुसार शिकायतकर्ता तो सूचित किए बगैर दिनांक 14-03-22 को मौके जांच किया गया
जांच कार्यावाही के नियमानुसार खनिज निरीक्षक के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचों को सूचित किए बगैर जांच करवाई किया गया।


खनिज निरीक्षक के द्वारा प्रतिवेदन में संलग्न पंचनामा में ग्राम पंचायत अछोली के किसी व्यक्ति का नाम उल्लेख नहीं किया गया है जिससे प्रमाणित होता है कि असत्य पंचनामा बनाया गया है।


खनिज निरीक्षक प्रतिवेदन के उपरांत लगातार अवैध खनन एवं गिट्टी निर्माण जारी है जिसका फोटो संलग्न है
कलेक्टर महोदय से प्रार्थना है कि खनिज निरीक्षक महासमुंद के असत्य प्रतिवेदन को निरस्त कर अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं पुनः जांच कार्यवाही करने का आदेश करें |